IPL 2025: शेड्यूल से लेकर फाइनल के वेन्यू तक, सभी चीजों का हुआ खुलासा! इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला

शेड्यूल से लेकर फाइनल के वेन्यू तक, सभी चीजों का हुआ खुलासा! इस ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला
  • कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा फाइनल मैच
  • 21 मार्च से होगी आईपीएल की शुरुआत
  • बीते साल साउदी के जेद्दा में हुआ था आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इन दिनों सभी जगह चैंपियंस ट्रॉफी की चर्चा हो रही है। लेकिन याद दिला दें, इस टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद क्रिकेट के त्योहार कहा जाने वाला आईपीएल का आगाज होना है। बीसीसीआई ने पहले ही बता दिया था कि टूर्नामेंट की शुरुआत 21 मार्च से होगी। लेकिन अब तक बोर्ड की ओर से इसके शेड्यूल की कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस बीच आईपीएल 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई है जिसमें आईपीएल के18वें सीजन के फाइनल शेड्यूल और फाइनल वेन्यू के बारे में बताया गया है।

जारी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड अगले हफ्ते यानी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी कर सकती है। वहीं, रिपोर्ट में ये भई दावा किया जा रहा है कि टूर्नामेंट के खिताबी जंग के मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता के प्रसिद्ध ईडन गार्डन्स को सौंपी जाएगी। इसके अलावा रिपोर्ट में बताया गया है कि टूर्नामेंट का पहला प्लेऑफ मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जबकि, दूसरा प्लेऑफ भी फाइनल के वेन्यू यानी ईडन गार्डन्स में ही खेला जाएगा।

बताते चलें, आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन पिछले साल नवंबर के महिने में साउदी की राजधानी जेद्दा में आयोजित की गई थी। इस दो दिवसीय मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों ने कुल 182 खिलाड़ियों पर 639.15 करोड़ रुपये खर्चे थे। इस मेगा ऑक्शन में लखनऊ की टीम ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर 27 करोड़ की बोली लगाई थी। जिसकी वजह से वह टूर्नामेंट के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे। इसके अलावा श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। उनपर पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपयों का दांव खेला हैथ।

Created On :   11 Feb 2025 8:29 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story