IPL 2025: "कम होती जा रही स्पिनरों की आक्रामकता...स्पिन गेंदबाजों को लेकर भज्जी की दो टूक, राशिद खान का भी किया जिक्र

- कम होती जा रही स्पिनरों की आक्रामकता - हरभजन सिंह
- भज्जी की स्पिन गेंदबाजों को लेकर दो टूक
- अफगानिस्तान के दिग्गज बॉलर राशिद खान का भी किया जिक्र
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट का त्योहार यानी आईपीएल के 18वें सीजन के आगाज में अब केवल कुछ घंटों का वक्त बचा हैं। शनिवार 22 मार्च को शाम 7.30 बजे गत चैंपियन केकेआर और आरसीबी के बीच खेले जाने वाले मैच से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। लेकिन इसके पहले पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने टूर्नामेंट के इस सीजन में शामिल स्पिनरों को लेकर एक बड़ा बयान दे डाला है।
जियोस्टार के आयोजित मीडिया राउंड टेबल में बात करते हुए भज्जी ने बताया कि उनका मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा स्पिनरों में आक्रामकता की कमी है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि जैसे-जैसे पिचें बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती जा रही है वैसे-वैसे स्पिन गेंदबाजी सिर्फ डिफेंस रोल तक ही सीमित रह गई है। आगे हरभजन ने दुनिया के महान स्पिनरों में से एक अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम लेते हुए कहा कि बीते कुछ सालों में उनकी फिरकी का जादू भी फीका पड़ता जा रहा है। इस दौरान भज्जी ने इस बात पर अफसोस जताया कि स्पिनर केवल रन बचाने पर ध्यान दे रहे हैं और विकेट लेने के बारे में नहीं सोच रहे हैं।
पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा, "मुझे यह कहते हुए दुख हो रहा है कि टी20 या आईपीएल में कई स्पिनर तेज गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी कर रहे हैं। वे गेंद को स्पिन नहीं करा रहे हैं। वे आक्रमण नहीं कर रहे हैं और विकेट लेने का इरादा नहीं रखते हैं। स्पिनरों को थोड़ा और साहसी होने की जरूरत है, जोखिम उठाने की जरूरत है। उन्हें गेंद को स्पिन कराने, उसे फ्लाइट कराने, जोखिम उठाने और मैच में बने रहने की जरूरत है।"
पूर्व ऑफ स्पिनर ने आगे कहा, "यह अच्छी बात है कि गेंदबाज फिर से लार का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गेंदबाजों के लिए अच्छी बात है। जल्द ही हम इसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देखेंगे क्योंकि लार से गेंद को चमकाना आसान है। इससे तेज गेंदबाजों को स्विंग मिलती है और स्पिनरों को ड्रिफ्ट।"
Created On :   22 March 2025 12:29 AM IST