IPL 2025: राजस्थान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे, खास मामले में हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे

राजस्थान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे, खास मामले में हेड कोच गौतम गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे
  • राजस्थान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे
  • टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौका जड़ने के मामले में गंभीर को छोड़ सकते हैं पीछे
  • गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आमने-सामने हैं केकेआर और आरआर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच की मेजबानी गुवाहाटी का बरसापारा स्टेडियम कर रहा है। मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में केकेआर को आरसीबी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में केकेआर की टीम टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत के लिए पूरा दमखम लगाएगी।

आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भले ही कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टीम के लिए 56 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। अब राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी टीम को उनसे पहले मैच की तरह ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

अगर बरसापारा में कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला चलता है तो वह पूर्व खिलाड़ी और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। दरअसल, आईपीएल के इतिहास में गंभीर ने कुल 492 चौके लगाए हैं। इसी के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके जड़ने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में छठे स्थान पर हैं। वहीं, रहाणे 484 चौकों के साथ सूची के 7वें पायदान पर हैं।

रहाणे इस मामले में गंभीर से आगे निकलने में केवल 8 चौके दूर हैं। अगर राजस्थान के खिलाफ मैच में वह अपने बल्ले का कमला दिखाते हुए 8 चौके जड़ने में सफल हो जाते हैं तो गंभीर को पछाड़ वह सूची के 6ठे स्थान पर काबिज हो जाएंगे।

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौका जड़ने वाले खिलाड़ी

शिखर धवन - 768 चौके

विराट कोहली - 709 चौके

डेविड वॉर्नर - 663 चौके

रोहित शर्मा - 599 चौके

सुरेश रैना - 506 चौके

गौतम गंभीर - 492 चौके

अजिंक्य रहाणे - 484 चौके

Created On :   26 March 2025 8:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story