IPL 2025: आखिर क्या है वो नियम जिसके जरिए खिलाड़ी अंपायर के फैसले तक को दे सकते हैं चुनौती? कब किया गया था सबसे पहले इस्तेमाल?

आखिर क्या है वो नियम जिसके जरिए खिलाड़ी अंपायर के फैसले तक को दे सकते हैं चुनौती? कब किया गया था सबसे पहले इस्तेमाल?
  • डीआरएस नियम के जरिए खिलाड़ी अंपायर के फैसले तक को दे सकते हैं चुनौती
  • आईपीएल में बीसीसीआई ने साल 2018 में किया था लागू
  • एविन लुईस ने किया था सबसे पहले डीआरएस का इस्तेमाल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग, वो टूर्नामेंट जिसका इंतजार क्रिकेट के दीवानों को बेसब्री से रहता है। आज से महज कुछ ही दिनों बाद क्रिकेट के सबसे बड़े लीग की शुरुआत होने वाली है। बता दें, आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। रोमांच से भरे इस टूर्नामेंट की शुरुआत के साथ ही एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों को जलवा बिखेरते देखा जाएगा। वैसे तो 20 ओवर के छोटे से फॉर्मेट में अकसर बल्लेबाजों को मेहफिल लूटते देखा गया है। लेकिन अब गेंदबाज भी अपनी गेंदबाजी के प्रदर्शन के बदौलत लोगों को अपना दीवाना बनाते हैं।

टूर्नामेंट में गेंदबाजों को एक खास नियम के आने से काफी फायदा हुआ है। वो नियम जिसके जरिए गेंदबाज अंपायर के फैसले तक को चुनौती दे सकता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं डीआएस मेथड की। लेकिन क्या आप जानते हैं आखिर है क्या ये नियम। चलिए हम आपको बताते हैं क्रिकेट के इस खास नियम के बारे में।

क्या होता है डीआरएस?

डीआरएस का मतलब, डिसीजन रिव्यू सिस्टम होता है। क्रिकेट के खेल में ये एक ऐसा नियम होता है जिसके जरिए खिलाड़ी फील्ड अंपायर के फैसले को चुनौती दे सकते हैं। बता दें, इसकी मदद से खिलाड़ी अंपायर के किसी फैसले को चुनौती देकर थर्ड अंपायर तक जा सकते हैं। जिसके बाद थर्ड अंपायर पूरे मामले पर सही फैसला देते हैं।

बीसीसीआई ने साल 2018 में किया था लागू

साल 2007 में जब आईपीएल की शुरुआत हुई थी तब ये नियम नहीं था। टूर्नामेंट में ये नियम 2018 में लागू किया गया था। इस नियम को आईपीएल में लागू करने के लिए बीसीसीआई ने पहले तो मना कर दिया था। लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार इस नियम की सफलता को देखते हुए आखिरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसे लागू करने का फैसला किया।

एविन लुईस ने किया था सबसे पहले डीआरएस का इस्तेमाल

अगर बात करें आखिर इस नियम का पहली बार इस्तेमाल कब किया गया था तो, डीआरएस का इस्तेमाल आईपीएल में सबसे पहली बार 7 अप्रैल 2018 को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच में किया गया था। इस दौरान एमआई के बल्लेबाज एविन लुईस को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने डीआरएस लेने का फैसला किया था। हालांकि, थर्ड अंपायर के फैसले के हिसाब से वह आउट ही थे।

Created On :   21 Feb 2025 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story