IPL 2025: कौन करेगा डीसी की कप्तानी? इन दो खिलाड़ियों पर किया जा सकता है विचार, रेस में चल रहे हैं सबसे आगे

कौन करेगा डीसी की कप्तानी? इन दो खिलाड़ियों पर किया जा सकता है विचार, रेस में चल रहे हैं सबसे आगे
  • कौन संभालेगा डीसी की कप्तानी?
  • रेस में सबसे आगे चल रहे अक्षर पटेल
  • फाफ डु प्लेसिस को भी मिल सकती है कप्तानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत होने में अब केवल 9 दिन शेष रह गए हैं। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच के साथ होगी। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों में से 9 ने अपने कप्तानों का ऐलान कर दिया है। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स इकलौती ऐसी टीम है जिन्होंने अब तक अपने कप्तान के नाम से पर्दा नहीं हटाया है।

दरअसल, टीम केएल राहुल को कप्तान बनाना चाहती थी। लेकिन राहुल ने इस पद को संभालने से साफ इंकार कर दिया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, टीम ने उनके सामने कप्तानी का प्रस्ताव रखा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया। जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी के सामने नया कप्तान चुनने की समस्या खड़ी हो गई है। आईए जानते हैं ऐसे दो खिलाड़ियों के बारे में जो टीम की कप्तानी संभालने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं।

अक्षर पटेल

पिछले सीजन में टीम के उपकप्तान अक्षर पटेल का नाम सूची के टॉप पर है। बता दें, आईपीएल 2024 में युवा विकेकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम के कप्तान थे। इस दौरान एक मैच में वह मौजूद नहीं थे। जिसकी वजह से उपकप्तान अक्षर पटेल के कंधों पर टीम की अगुवाई करने का जिम्मा सौंपा गया था। अक्षर एक अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी वह काफी अच्छा प्रदर्शन कर लेते हैं। ऐसे में इस सीजन में उन्हें टीम की कप्तानी करते देखा जा सकता है।

फॉफ डु प्लेसिस

टीम की कप्तान के लिए रेस में दूसरा नाम दिग्गज साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डु प्लेसिस का है। टूर्नामेंट के इसी सीजन में वह दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े हैं। इससे पहले वह तीन बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी की है। वहीं, इसके पहले वह टूर्नामेंट के सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।

Created On :   13 March 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story