IPL 2025: आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के नाम से उठाया पर्दा, राहुल नहीं इस खतरनाक ऑलराउंडर को सौंपी टीम की कमान

- आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान के नाम से उठाया पर्दा
- ऑलराउंडर अक्षर पटेव को सौंपी टीम की कमान
- 22 मार्च से होने वाला है टूर्नामेंट का आगाज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के सबसे बड़े लीग यानी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। इस बीच आईपीएल 2025 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान के नाम से पर्दा हटा दिया है। उन्होंने शुक्रवार 14 मार्च को टीम के नाम का ऐलान किया।
बता दें, अब तक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे 10 टीमों में से 9 ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा कर दी थी। लेकिन इकलौती डीसी एक ऐसी टीम थी जिसके कप्तान के नाम पर अब भी संशय बरकरार था। लेकिन शुक्रवार को उन्होंने सस्पेंस खत्म कर ऐलान किया कि इस सीजन में उनकी टीम की कमान भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल के हाथों में होगी।
कप्तानी मिलने के बाद ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने कहा, "मैं यहां कैपिटल्स में अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं, और मैं आगे इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं।"
जानकारी के लिए बता दें, पिछले सीजन में अक्षर इस टीम के उपकप्तान थे। हालांकि, इस दौरान उन्हें एक मैच में टीम की अगुवाई करने का मौका भी मिला था। पिछले साल एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया था।
बताते चलें, कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा कहा गया था कि दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को सौंप सकती है। लेकिन फ्रैंचाईजी ने अक्षर को राहुल से ज्यादा तवज्जो दी।
Created On :   14 March 2025 4:19 PM IST