IPL 2025: घर में आई थी खुशखबरी, इसलिए नहीं खेल पाए पहला मैच, अब SRH के खिलाफ दूसरे मुकाबले में आएंगे नजर? सामने आया बड़ा अपडेट

घर में आई थी खुशखबरी, इसलिए नहीं खेल पाए पहला मैच, अब SRH के खिलाफ दूसरे मुकाबले में आएंगे नजर? सामने आया बड़ा अपडेट
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल सके थे केएल राहुल
  • पत्नी अथिया ने दिया था बच्ची को जन्म
  • अब एसआरएच के खिलाफ मैच में आएंगे नजर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स के पहले मैच में अनुपलब्ध रहने के बाद अब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में राहुल के खेलने की पूरी संभावनाए हैं। बता दें, ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद की होमग्राउंड यानी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाने वाला है। जिसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे होगी।

दरअसल, बीते 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के ओपनिंग मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल उपलब्ध नहीं थे। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन उनके परिवार में एक नए सदस्य की एंट्री हुई थी। बता दें, सोमवार को राहुल की पत्नि अथिया शेट्टी ने एक बच्ची को जन्म दिया था। बच्ची के जन्म की वजह से राहुल मैदान में ना होकर अपने परिवार के साथ थे।

लेकिन अब एक मीडिया रिपोर्ट में उन्हें लेकर खुलासा हुआ है कि 32 वर्षीय खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में खेलने वाले हैं। बता दें, सीजन ओपनर मैच से पहले राहुल टीम के साथ जुड़ गए थे लेकिन रविवार रात अचानक उन्हें विशाखापट्टनम से मुंबई लौटना पड़ा था। लेकिन हालिया रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि राहुल फिर से टीम के साथ जुड़ चुके हैं और एसआरएच के खिलाफ मैच में नजर आ सकते हैं।

बताते चलें, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ सीजन ओपनर में दिल्ली कैपिटल्स ने 1 रन से ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। टीम ने तीन गेंद शेष रहते ही एलएसजी के दिए 110 रनों के टारगेट को हासिल कर लिया था। आईपीएल इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स का ये अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा था। टीम की इस जीत में बल्लेबाज विपराज निगम और आशुतोष शर्मा की अहम भूमिका रही थी।

Created On :   26 March 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story