IPL 2025: सुपरमैन बने अक्षर पटेल! हर्षल का कैच लपक छा गए DC के कप्तान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, बताया जा रहा सीजन की बेस्ट फिल्डिंग

सुपरमैन बने अक्षर पटेल! हर्षल का कैच लपक छा गए DC के कप्तान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, बताया जा रहा सीजन की बेस्ट फिल्डिंग
  • सुपरमैन बने अक्षर पटेल!
  • हर्षल का कैच लपक छा गए DC के कप्तान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेटों से अपने नाम किया मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 विकेटों से सनराइजर्स हैदराबाद को मात दिया। इस मुकाबले में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत हासिल की। वहीं, पैट कमिंस की अगुवाई में सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

दोनों टीमों के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की ना केवल बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी थी बल्कि उनकी फिल्डींग भी काबिल-ए-तारीफ थी। मुकाबले में पहले जेक फ्रेजर मैक्गर्क ने बाउंड्री पर हवा में उछल कर शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे अनिकेत वर्मा का कैच लपका था। वहीं, इसके बाद टीम के कप्तान अक्षर पटेल ने कमाल की डाइव लगाकर एक ऐसा कैच पकड़ा जिसकी हर जगह तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। अक्षर पटेल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, ये घटना 19वें ओवर का है जब गेंदबाज मिचेल स्टार्क की गेंद पर हर्षल पटेल ने एक्स्ट्रा कवर्स में शॉट खेला था। हषर्ल के शॉट लगाने के तुरंत बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने काफी तेजी से रिएक्ट करते हुए एक शानदार डाईव लगाई और गेंद को लपक लिया। इ दौरान हर्षल 9 गेंदों में 5 रन बनाकर आउट हुए।

सोशल मीडिया पर अक्षर के इस लाजवाब कैच का वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा था। लोग उनके शानदार फिल्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों का ये तक कहना है कि ये पूरे सीजन का अब तक का सबसे बेस्ट कैच है।

Created On :   30 March 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story