IPL 2025: पहले घर में घुसकर रौंदा, फिर अनोखे अंदाज में मनाया जश्न, जीत के बाद शांत दिखने वाले राहुल ने एग्रेसिव अंदाज में किया रिएक्ट

- DC ने RCB को 6 विकेटों से दी मात
- DC की जीत में राहुल रहे हीरो
- जीत के बाद शांत दिखने वाले राहुल ने एग्रेसिव अंदाज में किया रिएक्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेंगलुरु स्थित एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सीजन में अपनी चौथी जीत हासिल की। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की इस धमाकेदार जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की बड़ी भूमिका रही। टीम ने 10 ओवरों में केवल 58 रनों के स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद केएल राहुल ने टीम की पारी को संभाला और जीत की ओर ले गए।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे केएल राहुल ने टीम के लिए 53 गेंदों में 93 रनों की नाबाद पारी खेली। इस धमाकेदार पारी के लिए राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। लेकिन मुकाबले में जीतने के बाद राहुल ने जो रिएक्शन दिया वो काफी वायरल हो रहा है। दरअसल, अकसर मैदान पर काफी शांत दिखने वाले राहुल ने इस जीत के बाद काफी एग्रेसिव अंदाज में रिएक्ट किया।
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने जीत के बाद जश्न मनाते हुए कहा, "यह मेरा होम ग्राउंड है और मैं इसे किसी और की तुलना में इसे बेहतर जानता हूं। यहां खेलकर बहुत मजा आया। मैंने हमेशा ऐसी तैयारी की है कि विकेट जैसी भी हो मैं उसके अनुसार ख़ुद को ढालूं। मैच में एक चीज जो मेरे काम आई, वो ये थी कि मैंने 20 ओवर तक विकेट के पीछे खड़े होकर देखा कि पिच कैसे बर्ताव कर रही है। विकेटकीपिंग के दौरान मुझे अंदाजा हो गया था कि गेंद थोड़ा रुक कर आ रही है, लेकिन पिच पूरे मैच में एक जैसी रही।"
मैच की बात करें तो, चिन्नास्वामी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसी के साथ उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स को 164 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने राहुल की नाबाद पारी के बदौलत केवल 17.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।
Created On :   11 April 2025 12:33 AM IST