IPL 2025: जीत की खुशी में बावले हुए रियान! सेल्फी लेने के बाद फेंक दिया फैन का मोबाइल! सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना, जाने पूरा मामला

- राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेटों से सीएसके को दी थी मात
- सेल्फी लेने के बाद रियान ने ग्राउंडस्टाफ के फोन को हवा में उछाल दिया था
- सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हो रही आलोचना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 11वें मैच में आमने-सामने आए थे। दोनों टीमों के बीच इस मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीत हासिल की थी। मुकाबले के खत्म होने के बाद राजस्थान के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग फैंस को ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ देते दिखाई दिए।
लेकिन फैंस से मुलाकात के दौरान रियान पराग ने एक ऐसी हरकर कर दी जिसकी वजह से वह सवालों के घेरे में आ गए हैं। दरअसल, बरसापारा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ग्राउंड्समैन के साथ सेल्फी ले रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सेल्फी लेने के बाद रियान ने कुछ ऐसा किया जो उनके फैंस को बिलकुल भी पसंद नहीं आई।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्राउंड्समैन रियान के साथ सेल्फी ले रहे हैं। सेल्फी लेने के बाद रियान ग्राउंड्समैन के फोन को हवा में फेंक देते हैं। हालांकि, ग्राउंड्समैन ने तुरंत रिएक्ट करते हुए फोन को गिरने से पहले पकड़ लिया था। लेकिन रियान का ये रवैया उनके फैंस को नहीं पसंद आया। सोशल मीडिया पर जैसे ही ये वीडियो वायरल हुआ वैसे ही लोगों ने रियान की आलोचना करनी शुरु कर दी।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के कमेंट में एक यूजर ने रियान की आलोचना करते हुए लिखा, "रियान पराग द्वारा ये कितना बेकार बर्ताव है।" वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, "जिंदगी झंड बा फिर भी घमंड बा।" इस दौरान हेमांगी नाम की एक यूजर ने तो कमेंट में कहा, "अभी मैंने रियान पराग का सेल्फी लेने के बाद ग्राउंड स्टाफ का फोन हवा में उछालने वाला वीडिया देखा। मतलब ये अपने आप को समझता क्या है! खुद को क्रिकेट का तीस मार खान समझ रखा है।"
मुकाबले की बात करें तो, पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान रॉयल्स के हाथों 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके के सामने 183 रनों का टारगेट सेट किया था। जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेटों के नुकसान पर केवल 176 रन ही बना सकी। मुकाबले के आखिरी ओवरों में चेन्नई सुपर किंग्स ने दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी मैदान में उतरे थे लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने में असफल साबित हुए।
Created On :   1 April 2025 12:17 AM IST