IPL 2025: माही पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर निकाली भड़ास, कहा - केवल सिंपैथी के लिए आते हैं मैदान पर

माही पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा, सोशल मीडिया पर ट्रोल कर निकाली भड़ास, कहा - केवल सिंपैथी के लिए आते हैं मैदान पर
  • दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से चेन्नई सुपर किंग्स को दिया मात
  • हार के बाद माही पर फूटा प्रशंसकों का गुस्सा
  • सोशल मीडिया पर ट्रोल कर निकाली भड़ास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल के इतिहास की सफलतम टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स को अपने होमग्राउंड यानी चेपॉक स्टेडियम में हार झेलनी पड़ी। शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में जीत के साथ ही चेपॉक पर जीत के अपने 15 सालों का सूखा भी समाप्त किया।

चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार के बाद टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी फैंस के निशाने पर आ गए हैं। सोशल मीडिया पर प्रशंसक उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर बातें हो रही है कि माही केवल सिम्पैथी और अटेंशन पाने के लिए मैदान पर उतरते हैं।

जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में माही 12वें ओवर में बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए 26 गेंदों में 30 रन बनाए और नाबाद रहे लेकिन इसके बावजूद वह टीम को जीत दिलाने में असमर्थ रहे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग मीम के जरिए उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आईए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर किए जा रहे कुछ पोस्ट पर।

Created On :   5 April 2025 10:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story