International Master's League: मैदान में वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं मास्टर ब्लासटर, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, इस खास टूर्नामेंट में करने वाले हैं वापसी

मैदान में वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं मास्टर ब्लासटर, नेट्स में जमकर बहाया पसीना, इस खास टूर्नामेंट में करने वाले हैं वापसी
  • मैदान में वापसी के लिए काफी उत्सुक हैं मास्टर ब्लासटर
  • नेट्स में जमकर बहाया पसीना
  • इंटरनेशनल मासटर्स लीग में करने वाले हैं वापसी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों की 'अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग' की शुरुआत होने वाली है। इस टूर्नामेंट का आगाज 22 फरवरी से होगी, जो कि 16 मार्च तक खेली जाएगी। इस बीच मुंबई इंडियंस ने एक वीडियो शेयर की है, जिसकी वजह से चारों ओर सनसनी मच गई है। दरअसल, वीडियो में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग में भाग लेने से पहले नेट्स पर कड़ी ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।

तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में उनकी वापसी होने वाली है। प्रशंसक और पूर्व टीम के साथी भी उन्हें फिर से एक्शन में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रैक्टिस के दौरान अपने शॉट्स और सहज शान से, पूर्व बल्लेबाज ने प्रशंसकों को खेल के प्रति अपनी बेजोड़ क्षमता और समर्पण की याद दिला दी।

तेंदुलकर, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं, वो भी इस लीग के जरिए मैदान में लौटने के लिए काफी उत्सुक हैं। बता दें, टूर्नामेंट के पहले दिन से ही तेंदुलकर को एक्शन में देखा जा सकता है क्योंकि टीम इंडिया पहले दिन कुमार संगकारा की कप्तानी वाली श्रीलंका से सामना करने उतरेगी।

मासटर्स लीग को लेकर सचिन ने कहा, "आईएमएल क्रिकेट की अनूठी और चिरस्थायी विरासत का जश्न होगा। मैं अपने समकालीन खिलाड़ियों के साथ एक बार फिर मैदान पर उतरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, जो एक ऐसी लीग होगी जिसमें सभी टीमें कड़ी मेहनत करेंगी, लेकिन निष्पक्ष होंगी।"

जानकारी के लिए बता दें, भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज अन्य टीमों ने भी हिस्सा लिया है। जिसमें तेंदुलकर समेत ब्रायन लारा, जैक्स कैलिस और शेन वॉटसन अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स लीग में भाग लेने वाले अन्य दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल हैं।

Created On :   5 Feb 2025 1:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story