International Masters League 2025: जीत के ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, पहले नॉकआउट मैच में होगी भारत से टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

- जीत के ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
- पहले नॉकआउट मैच में होगी भारत से टक्कर
- गुरुवार 13 मार्च को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरु होगा मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड को 3 विकेटों से मात दे दिया है। मुकाबले में जीत के साथ उन्होंने पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमा लिया है। अब गुरुवार 13 मार्च को टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत और कंगारूओं की भिड़ंत होगी। वहीं, दूसरे नॉकआउट मैच में श्रीलंका का सामना वेस्टइंडीज से होगा।
बुधवार 12 मार्च को खेले गए मुकाबले में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारूओं के सामने 210 रनों का टारगेट खड़ा किया था। जिसका पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली थी। मुकाबले में शॉन मार्श और डेनियल क्रिश्चियन की सलामी जोड़ी ने 52 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को एक अच्छी शुरुआत दिलाई थी। हालांकि, मार्श केवल 20 रन ही बना सके थे। वहीं, क्रिश्चियन ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 61 रनों की पारी खेली थी।
वहीं, इसके बाद नाथन रियरडन ने 83 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को जीत के ओर लेकर गए। इस दौरान क्रिश्चियन और रियरडन ने कमाल की साझेदारी कर टीम को 100 रनों के पार पहुंचाया। उनकी इस कमाल की पारी के बदौलत टीम ने इस मुकाबले में जीत हासिल की।
अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत से भिड़ने वाली है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। जिसका सीधा प्रसारण कलर्स सीनेप्लेक्स और जियोस्टार के जरिए किया जाएगा। इस मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ फाइनल में एंट्री करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंडिया मासटर्स
अंबाती रायुडू (विकेटकीपर), गुरकीरत सिंह मान, सौरभ तिवारी, युवराज सिंह (कप्तान), यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, पवन नेगी, राहुल शर्मा, धवल कुलकर्णी, अभिमन्यु मिथुन।
ऑस्ट्रेलिया मासटर्स
शेन वॉटसन (कप्तान), शॉन मार्श, नाथन रियरडन, बेन कटिंग, पीटर नेविल (विकेट कीपर), डैनियल क्रिश्चियन, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, बेन हिल्फेनहास, जेम्स पैटिंसन, स्टीव ओ'कीफ।
Created On :   13 March 2025 2:27 AM IST