Benefits Of Hosting Tournament: चैंपियंस ट्रॉफी करवाने के लिए इसलिए होड़ लगाते हैं देश, सिर्फ स्पोर्ट्स ही नहीं टूरिज्म, एजुकेशन हर क्षेत्र के लिए फायदेमंद है ये मैच
- बढ़ जाती है टूरिजम
- ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाने का मौका
- इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निवेश
- रोजगार में बढ़त
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दुनियाभर में क्रिकेट का खेल काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में टी-20 विश्व कप ख्तम हुआ, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जीत हासिल की। इसके अलावा अगले साल यानी 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाना है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल इस टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। इसी तरह आईसीसी कई बड़े टूर्नामेंट का आयोजन कराता है। इनमें, आईसीसी वर्ल्ड कप, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शामिल हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेजबान देश को मेजबानी से क्या लाभ होता है। तो चलिए जानते हैं कि देश को मेजबनी ने क्या फायदा होता है।
बढ़ जाती है टूरिजम
जैसा की सभी को पता है, दुनियाभर में क्रिकेट के लाखों फैंस मौजूद हैं। जो कि इसका लुफ्त डायरेक्ट स्टेडियम से उठाना चाहते हैं। इसके जरिए मेजबान देश में टूरिजम सेक्टर को काफी लाभ होता है। दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमी मैच का आनंद लेने उस देश में पहुंचते हैं जहां मैच खेला जा रहा है। मैच के बाद ये दर्शक होटल, ट्रांसपोर्टेशन और खानपान के अलावा वहां के लोकल कल्चर और वहां से जुड़ी ऐतिहासिक चीजों को भी देखने पहुंचते हैं।
ग्लोबल लेवल पर पहचान बनाने का मौका
किसी देश को अगर आईसीसी की ओर से मेजबानी करने का मौका मिलता है तो ये उनके लिए ग्लोबल लेवल पर अपनी पहचान बनाने का सुनहरा अवसर होता है। मैच के दौरान मीडिया कवरेज के जरिए वे अपने देश की संस्कृति को दुनियाभर में दिखा सकते हैं। जिसके जरिए उन्हें विदेशी निवेश और पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलती है।
इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए निवेश
आईसीसी टूर्नामेंट्स के आयोजन के लिए मेजबानी करने वाले देश को बड़े स्टेडियम, खिलाड़ियों के रहने के लिए होटल्स, खेल के वेन्यू तक पहुंचने के लिए सड़क और ट्रांसपोर्ट जैसी सुविधाओं के लिए निवेश के मार्ग खुल जाते हैं।
रोजगार में बढ़त
आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट से मेजबान देश के नागरिकों को इन स्ट्रक्शन, हॉस्पिटैलिटी, सिक्योरिटी, ट्रांसपोर्टेशन और मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में नौकरियों से सीधा लाभ होता है। और नागरिकों के लाभ से देश को भी फायदा होता है।
Created On :   20 Dec 2024 11:11 PM IST