इमर्जिंग एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, सांई सुदर्शन के शतक की बदौलत 8 विकेट से दी मात

इमर्जिंग एशिया कप में भारत की पाकिस्तान पर बड़ी जीत, सांई सुदर्शन के शतक की बदौलत 8 विकेट से दी मात
  • राजवर्धन हंगरगेकर ने लिए 5 विकेट
  • सांई सुदर्शन खेली नाबाद 104 रनों की पारी
  • सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप में इंडिया-ए ने पाकिस्तान-ए पर 8 विकेटों की बड़ी जीत हासिल की। टूर्नामेंट में टीम इंडिया की यह लगातार तीसरी जीत है। इस जीत के साथ टीम ग्रुप की टॉप टीम भी बन गई है। भारतीय टीम के 6 अंक वहीं पाकिस्तान के दो जीत और एक हार के साथ 4 अंक हैं। बता दें कि दोनों ही टीमें 2-2 मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं।

कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मैच की शुरूआत में पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम ने 48 ओवर में 205 रन बनाए और टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 206 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान की तरफ से कासिम अकरम ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। वहीं भारतीय बॉलर राजवर्धन हंगरगेकर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8 ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। इसके अलावा मानव सुधार ने 3 विकेट लिए।

206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत रही। टीम के ओपनर सांई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। अभिषेक के आउट होने के बाद साई सुदर्शन ने निक जोस के साथ दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। इंडिया-ए ने 36.4 ओवर में दो विकेट खोकर जरूरी रन बना लिए। भारत की तरफ से साई सुदर्शन ने नाबाद 104 रनों की पारी खेली। उनके अलावा निक जोस ने 53, अभिषेक शर्मा ने 20 और कप्तान यश धुल ने नाबाद 21 रन बनाए।

सेमीफाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी टीम इंडिया

पहले सेमीफाइनल में ग्रुप-बी की टॉपर टीम इंडिया का मुकाबला ग्रुप-ए में दूसरे नंबर पर रही बांग्लादेश टीम से होगा। यह मैच 21 जुलाई को कोलंबो में खेला जाएगा। वहीं टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप-बी में दूसरे नंबर पर रही पाकिस्तान और ग्रुप-ए की टॉपर श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

Created On :   19 July 2023 10:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story