India Open 2025: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में पहुंच लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु और किरन जॉर्ज का अभियान हुआ समाप्त

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में पहुंच लहराया तिरंगा, पीवी सिंधु और किरन जॉर्ज का अभियान हुआ समाप्त
  • सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में पहुंच लहराया तिरंगा
  • पीवी सिंधु और किरन जॉर्ज का अभियान हुआ समाप्त
  • इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग ने सिंधु को दिया मात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु शुक्रवार को इंडिया ओपन के महिला एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग से 9-21, 21-19 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। बता दें, भारतीय खिलाड़ी ने जापान की मनामी सुइजू को 21-15 21-13 से हराकर दिल्ली में सुपर 750 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री की थी।

सिंधु के साथ-साथ चीन के खिलाड़ी से हार के बाद किरन जॉर्ज का अभियान भी यहीं समाप्त हो गया। दूसरी ओर, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने इंडिया ओपन 2025 के क्वाटरफाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्यूक को मात देकर फाइनल का टिकट अपने नाम कर लिया।

मेंस डबल्स के क्वाटरफाइनल मैच में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दक्षिण कोरिया के योंग जिन और कांग मिन ह्यूक के खिलाफ 21-10 और 21-17 से जीत हासिल की। दोनों खिलाड़ियों ने इस जीत के साथ फाइनल में पहुंचकर तिरंगा लहराया।

एक तरफ देशभर में मेंस डब्लस में जीत की खुशी है तो दूसरी तरफ ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु की हार का गम भी है। बता दें, मुकाबले में सिंधु को इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया तुनजुंग से 9-21, 21-19 और 17-21 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस हार के बाद सिंधु ने कहा, "यह दुखद है कि इतनी कड़ी लड़ाई के बाद मैं तीसरे सेट में हार गई। मुझे और मजबूत होकर वापसी करनी होगी। यह निराशाजनक है।"

सिंधु के अलावा पुरुष एकल में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किरन जॉर्ज को चीन के होंग यांग से 21-13 और 21-19 से हार झेलनी पड़ी थी।

Created On :   18 Jan 2025 12:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story