IND-W vs WI-W T20 Series: भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबीयाई टीम ने टेके घुटने, पहले मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने बना ली 1-0 की बढ़त
- भारतीय गेंदबाजों के सामने कैरेबीयाई टीम ने टेके घुटने
- पहले मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने बना ली 1-0 की बढ़त
- जेमिमा ने टीम इंडिया के लिए खेली 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय वीमेंस टीम और वेस्टइंडीज विमेंट टीम के बीच आज यानी रविवार 15 दिसंबर से तीन मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज की शुरआत हुई। सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में खेला गया। पहले मैच में टीम इंडिया ने 49 रनों से जीत हासिल कर ली है। मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। इस दौरान पहले बैटिंग करने उतरी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबीयाई टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर केवल 146 रन ही बना सकी।
A win by 49 runs in the 1st T20I #TeamIndia take a 1-0 lead in the three-match T20I series— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024
मुंबई में खेले गए पहले टी-20 मैच में भारत की शुरुआत काफी शानदार रही थी। इस दौरान टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 33 गेंदों में 54 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं, दूसरी छोर पर खड़ी उमा छेत्री ने 24 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी स्टार ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों में 9 चौके और 2 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। जेमिमा की धमाकेदार पारी के बदौलत टीम ने 195 रन बनाए।
For her explosive knock of 73 off just 35 deliveries in the 1st innings, Jemimah Rodrigues becomes the Player of the MatchScorecard ▶️ https://t.co/0G6LQ3gSPB#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFirstbank | @JemiRodrigues pic.twitter.com/GvcELBjkkM— BCCI Women (@BCCIWomen) December 15, 2024
भारत के दिए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी। इस दौरान उन्होंने महज 2 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट कप्तान हेली मैथ्यूज का खो दिया था। हालांकि, ओपनर बैट्समैन किआना जोसेफ ने 49 रन बनाए थे। इसके बाद वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 की दूसरी सबसे महंगी खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने उनकी मेहनत विफल रही। इस दौरान भारतीय गेंदबाज तितास साधु ने टीम के लिए 3 विकेट झटके। वहीं, दिप्ती शर्मा और राधा यादव ने 2-2 विकेट हासिल किए।
Created On :   16 Dec 2024 12:05 AM IST