IND-W vs WI-W T-20 Series: दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ स्मृति ने रचा इतिहास, बन गई टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली महिला खिलाड़ी
- दूसरे मुकाबले में अर्धशतक जड़ स्मृति ने रचा इतिहास
- बन गई टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाली महिला खिलाड़ी
- वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में जड़ा आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट में 29वां अर्धशतक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच मंगलवार 17 दिसंबर को खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भले ही भारत को हार का सामाना करना पड़ा हो लेकिन, स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतकीय पारी ने सबका दिल जीत लिया। इस दौरान स्मृति ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 62 रन बनाए। हालांकि, उनकी इस दमदार पारी के बावजूद टीम इंडिया को 9 विकेटों से हार झेलनी पड़ी। लेकिन इस दमदार पचासा के बदौलत उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Her 2⃣nd successive FIFTY of the series!Well played, Smriti Mandhana #TeamIndia move closer to hundred.— BCCI Women (@BCCIWomen) December 17, 2024
जानकारी के लिए बता दें, वेस्टइंडीज के खिलाफ डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेली जा रही सीरीज के पहले मुकाबले के बाद दूसरे टी-20 में स्मृति ने अपना 29वां अर्धशतक जड़ा। इसी के साथ वह अब संयुक्त रूप से आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। स्मृति से पहले टी-20 में ये कारनामा न्यूजीलैंड की धाकड़ बल्लेबाज सूजी बेट्स ने किया था। लेकिन एक खास मामले में स्मृति ने सूजी को भी पछाड़ दिया है।
दरअसल, सूजी ने टी-20 इंटरनेशनल में अपना 29वां अर्धशतक 171 मुकबलों में पूरा किया था। लेकिन इसके मुकाबले भारतीय बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने केवल 147 मैचों में हीं ये कारनामा कर उन्हें पीछे कर दिया है। बता दें, टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा पचासा जड़ने के मामले में 25 अर्धशतक के साथ दूसरे स्थान पर बेथ मूनी हैं। वहीं, तीसरे पर वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर का नाम शुमार है, जिन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 22 फिफ्टी जड़े हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा अर्धशतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी
स्मृति मंधाना - 29
सूजी बेट्स - 29
बेथ मूनी - 25
स्टेफनी टेलर - 22
सोफी डेवाइन - 22
डैनी व्याट-हॉज - 20
एलिस हीली - 18
Created On :   18 Dec 2024 12:48 AM IST