IND-W vs WI-W ODI Series: नहीं काम आई हेली मैथ्यूज की कप्तानी पारी, भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, 115 रनों से जीती टीम इंडिया, 2-0 सीरीज पर जमाया कब्जा
- नहीं काम आई हेली मैथ्यूज की कप्तानी पारी
- 115 रनों से जीती टीम इंडिया
- 2-0 सीरीज पर जमाया कब्जा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम और बांग्लादेश विमेंस टीम के बीच आज यानी मंगलवार 24 दिसंबर को खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने 115 रनों से जीत दर्ज कर ली है। इसी के साथ हरमन ब्रिगेड ने सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमा लिया है। वड़ोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। लेकिन इसके जवाब में पूरी कैरेबीयाई टीम महज 243 रनों पर ढ़ेर हो गई।
! #TeamIndia registered their joint-highest score in ODIs (in women's cricket)— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
भारत और बांग्लादेश विमेंस टीम के बीच खेले गए मैच में भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को मैच में शानदार शुरुआत मिली थी। इस दौरान सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 53 और प्रतिका रावल ने 76 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। दोनों सलामी जोड़ों के बीच 110 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। वहीं, इसके बाद बल्लेबाज हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 115 रनों की शतकीय पारी खेली थी। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया था। इसके अलावा जेमिमा रोड्रिगेज ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। मैच में इन बल्लेबाजों की वजह से टीम 358 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी थी।
For a determined and impressive , Harleen Deol is the Player of the MatchScorecard ▶️ https://t.co/u2CL80qolK#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @imharleenDeol pic.twitter.com/3ohTRQDB6U— BCCI Women (@BCCIWomen) December 24, 2024
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम महज 243 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी। इस दौरान टीम के लिए कप्तान हेली मैथ्यूज ने 106 रनों की कप्तानी पारी खेली थी। लेकिन उनके अलावा टीम का कोई बल्लेबाज कुछ कमाल नहीं दिखा सका। मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने कोहराम मचा दिया था। टीम इंडिया की गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने इस दौरान सबसे ज्यादा 3 शिकार किए। वहीं, दिप्ती शर्मा, तितास साधु और प्रतिका रावल ने क्रमशः 2-2 विकेट लिए। जबकि, रेणुका सिंह ने 1 विकेट झटका था।
Created On :   24 Dec 2024 10:28 PM IST