IND-W vs IRE-W ODI Series: हरमनप्रीत को मिला आराम, स्मृति को सौंपी गई कप्तानी, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का हुआ ऐलान

हरमनप्रीत को मिला आराम, स्मृति को सौंपी गई कप्तानी, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का हुआ ऐलान
  • आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत के स्क्वाड का हुआ ऐलान
  • स्मृति मंधाना को सौंपी गई कप्तानी
  • हरमनप्रीत कौर को मिला आराम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तीन वनडे मैचों की सीरीज में कैरेबीयाई टीम का सूपड़ा साफ करने के बाद अब भारतीय महिला टीम का सामना आगामी 10 जनवरी से आयरलैंड के खिलाफ होने वाला है। आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया तीन वनडे मैच खेलने उतरेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आज यानी 6 जनवरी को इस सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को टीम की बागडोर सौंपी है।

हरमनप्रीत और रेणुका को दिया गया आराम

भारत के लिए कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन करने वाली स्मृति मंधाना को टीम की कप्तानी सौंपी गई है जबकि हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है। उनके अलावा रेणुका सिंह ठाकुर को भी इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने आराम दिया है। दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर किए जाने पर बीसीसीआई की ओर से कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि खिलाड़ियों के लगातार खेलने की वजह से उनके चोटिल होने की संभावनाएं बढ़ जाती है जिसकी वजह से उन्हें आराम दिया जाता है।

युवा खिलाड़ियों को मिला जोश दिखाने का मौका

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है। बता दें, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज उमा छेत्री, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर जैसे यंग प्लेयर्स को शामिल किया गया है।

आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की स्क्वाड

स्मृति मंधाना (कप्तान), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रोड्रिग्स, उमा छेत्री (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), तेजल हसब्निस, राघवी बिस्ट, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, तनुजा कंवेर, तितास साधु, साइमा ठाकोर, सयाली सतघरे।

Created On :   6 Jan 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story