IND vs SA T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त

रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत, सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
  • रोमांचक मुकाबले में 11 रनों से जीता भारत
  • सीरीज में 2-1 हासिल की बढ़त
  • सेंचुरियन के पिच पर खेला जा रहा है सीरीज का तीसरा मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 11 रनों से जीत दर्ज कर ली है। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में खेले जा रहे मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 219 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम 20 ओवरों में महज 208 रन ही जोड़ सकी।

मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब थी। उन्होंने अपना पहला विकेट पहली ओवर की दूसरी गेंद पर खो दिया था। इसके बाद मैदान में उतरे भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा ने शानदार अंदाज में बैटिंग करते हुए टीम के लिए नाबाद रहकर 107 रन बनाए। इस दमदार पारी के लिए तिलक को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 50 रनों की पारी खेली।

भारत के दिए 220 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन और मार्को जेनसन ने महत्वपूर्ण पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों की तूफानी पारी के बदौलत टीम टारगेट के इतने करीब पहुंच सकी थी। इस दौरान क्लासेन ने 22 गेंदों में 41 रन और जेनसन ने 17 गेंदों में 54 रन बनाए। आपको बता दें, जेनसन ने महज 16 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था।

दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजों के साथ-साथ भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान टीम के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए। वही, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने क्रमशः 1-1 विकेट अपने नाम किए।

जानकारी के लिए बता दें, सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 15 नवंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए इस मैच में हर हाल में जीतना होगा।

Live Updates

Created On :   13 Nov 2024 2:41 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story