IND vs SA T-20 T-20 Series: रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दर्ज की जीत, 3 विकेटों से भारत को दी मात, सीरीज में 1-1 से की बराबरी
- रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 3 विकेटों से दर्ज की जीत
- गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा है सीरीज का दूसरा मुकाबला
- मुकाबले में गेंदबाजों को दिखा जलवा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इन दिनों चार मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही थी। सीरीज का दूसरा मुकाबला गकेबेहरा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जा रहा था। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेटों से जीत हासिल की। इसी के साथ अब मेजबान टीम ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। दोनों टीमों के बीच खेृले गए इस लो-स्कोरिंग मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 124 रन बनाए। इसके जवाब में उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही टारगेट को हासिल कर लिया था। अफ्रीकी टीम की इस जीत में ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी ने अहम भूमिका निभाई।
काफी खराब रही थी भारत की शुरुआत
सीरीज के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही थी। टीम ने अपने पहले तीन विकेट पॉवर-प्ले में ही गंवा दिए थे। इस दौरान पिछले मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन शून्य पर आउट गए थे। इसके अलावा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी केवल 4 रन ही बना सके। वहीं टीम के कप्तना सूर्यकुमार यादव भी बुरी तरह फेल रहे।
मुकाबले में आगे तिलक वर्मा को शुरुआत तो मिली लेकिन वह बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। इसके अलावा भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 27 रन बनाए। आपको बता दें, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक पांड्या ने बटोरे। इस दौरान उन्होंने नाबाद रहकर 45 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली।
ट्रिस्टन स्टब्स ने खेली मैच विनिंग पारी
भारत के दिए 125 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका का आगाज भी कुछ ज्यादा अच्छी नहीं रहा। टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट महज 44 रनों पर खो दिए थे। वहीं, 86 रनों तक पहुंचते ही वह 7 विकेट गवां चुकी थी। लेकिन इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गेराल्ड कोएट्जी भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते नजर आए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 42 रनों की कमाल की साझेदारी देखने को मिली। उनकी इस पार्टनरशिप के बदौलत अफ्रीका ने मुकाबले पर अपना कब्जा जमा लिया। इस दौरान गेराल्ड कोएट्जी ने 9 गेंदों में 19 रन बनाए। और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 गेंद में 47 रनों की मैच विनिंग पारी खेली।
गकेबेहरा के इस पिच पर गेंदबाजों ने बरपाया कहर
गकेबेहरा के इस पिच पर पूरे मुकाबले में गेंदबाजों का जलवा देखने को मिला। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को अफ्रीकी गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसी तरह जब दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करने उतरी तब भी भारतीय बॉलर्स को भी पिच का काफी फायदा मिला था। इस दौरान भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती अफ्रीकी बल्लेबाजों पर कहर बनकर बरपे थे। उन्होंने मुकाबले में अपने 4 ओवरों में केवल 17 रन दिए और 5 विकेट चटकाए।
टी-20 इंटरनेशनल मैच एक पारी में 5 विकेट लेने वाले पांचवे खिलाड़ी बने वरुण
इस कमाल के प्रदर्शन की वजह से उनका नाम भारत के उन खिलाड़ियों के साथ जुड़ गया है जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल मैच की किसी एक पारी में 5 या उससे अधिक विकेट लिए हों। इस सूची में चक्रवर्ती पांचवे नंबर पर हैं। उनसे पहले भुवनेश्वर कुमार और कुलदीप यादव, दो-दो बार ऐसा कर चुके हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर ने टी20 मैचों में एक-एक बार फाइफर लिया है। हलांकि, वरुण की यह मेहनत टीम इंडिया को जीत नहीं दिला सकी।
Live Updates
- 10 Nov 2024 9:59 PM IST
टीम इंडिया को मिली दूसरी सफलता
सेंट जॉर्जिया पार्क, गकेबेहरा में खेले जा रहे मुकाबले में भारतीय गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने छठे ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान एडेन मार्करम को पवेलियन रवाना कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई।
- 10 Nov 2024 9:53 PM IST
कप्तान एडन मार्करम दूसरी बार हुए घायल
मैच के दौरान साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर घायल हुए। बता दें, मुकाबले में ऐसा दूसरी बार हुआ है। पहली बार गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या का कैच लेने के वक्त उनके हाथ में चोट लगी थी।
- 10 Nov 2024 9:46 PM IST
तीसरे ओवर में भारत के हाथ लगी पहली सफलता
मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने तीसरे ओवर की पांचवी गेंद पर टीम को पहली सफलता दिलाई। अर्शदीप सिंह ने रयान रिकेल्टन को रिंकु सिंह के हाथों कैच करवा पवेलियन रवाना किया। तीसरे ओवर की समाप्ति तक साउथ अफ्रीका का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन है।
- 10 Nov 2024 9:35 PM IST
साउथ अफ्रीका ने चौके से खोला खाता
मुकाबले में साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। अब बल्लेबाजी के दौरान भी पहली ओवर की समाप्ति तक सलामी बल्लेबाजों ने टीम के लिए 7 रन जोड़ लिए हैं।
- 10 Nov 2024 9:31 PM IST
भारत के दिए टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम
मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 124 रन बनाए थे। अब साउथ अफ्रीका की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी है। टीम की ओर से रयान रिकेल्टन और रीजा हेंड्रिक्स ने पारी की शुरुआत की।
- 10 Nov 2024 9:11 PM IST
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर बनाए 124 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत की हालत बेहद खराब नजर आई। पारी की समाप्ति तक टीम इंडिया ने 6 विकेटों के नुकसान पर 124 रन बनाए।
- 10 Nov 2024 9:08 PM IST
आखिरी ओवर में कप्तान मार्कराम हुए घायल
मुकाबले की आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडेन मार्कराम घायल हो गए।
- 10 Nov 2024 9:05 PM IST
19 ओवरों में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 118 रन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबले में 19 ओवर खत्म हो चुके हैं। 19वें ओवर की समाप्ति के साथ टीम इंडिया का स्कोर 6 विकेटों के नुकसान पर 118 रन है। इस दौरान टीम के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 39 गेंदों में बनाए 33 रन।
- 10 Nov 2024 8:55 PM IST
लगातार लग रहे झटकों के बीच टीम इंडिया ने पार किया 100 रनों का आंकड़ा
सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों को अफ्रीका के बॉलर्स के सामने रन बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच टीम इंडिया 17वें ओवर की 5वीं गेंद पर 100 रनों का आंकड़ा पार करने में सफल रही।
- 10 Nov 2024 8:46 PM IST
भारत को लगा छठा झटका
भारतीय युवा बल्लेबाज रिंकु सिंह भी 16वें ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन रावाना हो चले। अफ्रीकी गेंदबाज नकाबा पीटर की गेंद पर उन्होंने जेराल्ड कोएट्जी को कैच दे बैठे। इस दौरान उन्होंने 11 गेंदों मे 9 रन बनाए।
Created On :   10 Nov 2024 7:11 PM IST