IND vs SA T20 Match: इस अफ्रीकी दिग्गज को अंपायर पर अनुचित टिप्पणी करना पड़ा भारी, आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा

इस अफ्रीकी दिग्गज को अंपायर पर अनुचित टिप्पणी करना पड़ा भारी, आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा
  • गेराल्ड कोएत्जी को अंपायर पर अनुचित टिप्पणी करना पड़ा भारी
  • आईसीसी ने सुनाई बड़ी सजा
  • खुद अपराध को किया स्वीकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी जोहांसबर्ग में भारत के खिलाफ खेले गए चौथे टी-20 मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए दोषी पाए गए। मुकाबले के दौरान उन्होंने अंपायर के फैसले का विरोध किया था। इसके अलावा उन्होंने अंपायर के लिए अनुचित टिप्पणी की थी। इसके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने फटकार लगाई। इस बात की जानकारी खुद आईसीसी ने दी।

यह घटना तब घटी जब तेज गेंदबाज ने अपनी एक गेंद को 'वाइड' करार दिए जाने के बाद अंपायर पर अनुचित टिप्पणी की। परिणामस्वरूप, उन्हें आधिकारिक फटकार मिली और उन्हें एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया। कोएत्जी ने अपराध स्वीकार कर लिया और औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता से बचते हुए, एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के एंडी पाइक्रॉफ्ट के प्रस्तावित मंजूरी को स्वीकार कर लिया। साउथ अफ्रीका के गेंदबाज पर यह आरोप मैदानी अंपायर अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, तीसरे अंपायर लुबाबालो गकुमा और चौथे अंपायर अर्नो जैकब्स ने लगाया था।

जानकारी के लिए बता दें, आईसीसी आचार संहिता के तहत खिलाड़ी अगर लेवल 1 के अपराध के लिए कई तरह के दंड का प्रावधान है। इसके लिए खिलाड़ी को न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार है। वहीं नियमों के अनुसार दोषी खिलाड़ी के लिए अधिकतम दंड 50 प्रतिशत मैच फीस या डिमेरिट पॉइंट्स है। अगर कोई खिलाड़ी एक साल के अंदर चार डिमेरिट पॉइंट्स तक पहुंच जाता है तो आईसीसी उसपर प्रतिबंध लगा देता है। जानकारी के लिए बता दें, 2 डिमेरिट पॉइंट एक टेस्ट या दो वनडे/टी-20 के बराबर होता है।

Created On :   19 Nov 2024 9:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story