IND vs SA T-20 Series: वर्ल्ड कप के बाद फिर से आमने-सामने होंगे दो फाइनलिस्ट, क्या इस बार भारत को मात दे सकेंगे कप्तान मार्करम

वर्ल्ड कप के बाद फिर से आमने-सामने होंगे दो फाइनलिस्ट, क्या इस बार भारत को मात दे सकेंगे कप्तान मार्करम
  • वर्ल्ड कप के बाद फिर से आमने-सामने होंगे दो फाइनलिस्ट
  • क्या इस बार भारत को मात दे सकेंगे कप्तान मार्करम
  • 8 नवंबर को डरबन के किंग्समीड क्रिकेट ग्राउंड पर होगी सीरीज की शुरुआत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आगामी 8 नवंबर से चार मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। सीरीज के लिए भारतीय टीम साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इन दिनों आईसीसी के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रही है। पिछले महिने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज मे टीम इंडिया ने 3-0 से मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने फॉर्म को बरकरार रखते हुए सीरीज में जीतने की पूरी कोशिश करेगी।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में कई नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। जो कि इस सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकते हैं। इनमें, यश दयाल, विजयकुमार वैश्य और रमनदीप सिंह के नाम शामिल हैं। तो चलिए जानते हैं दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले पहले मुकाबले की पिच रिपोर्ट से लेकर टॉप स्कोरर खिलाड़ियों के बारे में।

कैसा है डरबन का पिच?

दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में खेला जाएगा। आपको बता दें, डरबन का मैदान एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड रहा है। किंग्समीड ग्राउंड में अब तक 22 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें से 11 बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती है और 9 मौकों पर चेजिंग टीम ने बाजी मारी है। वहीं, दो मुकाबला बेनतीजा रहा है। ऐसे में दोनों टीमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इसके अलावा यह मैदान तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार साबित हुआ है। इस पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए गति के साथ-साथ अतिरिक्त उछाल भी देखने को मिलती है। हालांकि, पिछले कुछ से समय यहां की पिच सपाट रही है, जिसकी वजह से गेंदबाजों को खूब रन भी पड़ते हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें

बांग्लादेश के खिलाफ पिछले महीने खेले गए तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने मेहमान टीम को क्लीन स्वीप कर दिया था। इस दौरान, भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव, सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और नीतीश कुमार रेड्डी टीम के टॉप स्कोरर थे। इस सीरीज में भी फैंस की निगाहें इनपर टिकि होंगी। इसके अलावा भारत के लिए गेंदबाजी के दौरान, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने धूम मचा दी थी। इनसे भी इस सीरीज में पहले जैसे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4 टी20 मैचों के लिए भारत की टीम-

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, विजयकुमार वैश्य, अवेश खान, यश दयाल।

टी20 सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम-

एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपाम्ला (तीसरा और चौथा टी20ई), और ट्रिस्टन स्टब्स।

Created On :   5 Nov 2024 7:27 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story