IND vs IER ODI Series: स्मृति की कप्तानी पारी, जेमिमा का शतक, भारतीय विमेंस टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड

स्मृति की कप्तानी पारी, जेमिमा का शतक, भारतीय विमेंस टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
  • स्मृति की कप्तानी पारी, जेमिमा का शतक
  • भारतीय विमेंस टीम ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
  • दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया 370 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय विमेंस टीम और आयरलैंड के बीच आज यानी रविवार 12 दिसंबर को दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। बता दें, सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेटों से जीत हासिल की थी। सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसल किया था। इस दौरान निर्धारित 50 ओवरों में उन्होंने 5 गंवाकर 370 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसी के साथ टीम इंडिया ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अपना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

ओपनर्स ने दिलाई शानदार शुरुआत

राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में टीम को सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई। बता दें, पारी की शुरुआत करने उतरी कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने क्रमशः 73 और 67 रन बनाए। स्मृति ने अपनी पारी के दौरान कुल 10 चौके और 2 छक्के लगाए। जबकि प्रतिका ने 8 चौके और 1 छक्का ठोका।

जेमिमा की शतकीय पारी ने निभाई अहम भूमिका

इन दोनों के अलावा टीम के लिए हरलीन देओल और तूफानी जेमिमा रोड्रीगेज ने भी कमाल की पारी खेली। टीम के लिए हरलीन ने 89 रन बनाए, तो जेमिमा ने शानदार शतक ठोक टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जेमिमा ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से टीम के खाते में 102 रन जोड़े।

15वें स्थान पर पहुंची भारतीय महिला टीम

आईसीसी के वनडे फॉर्मेट में महिला टीम के बनाए गए सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो, इस लिस्ट के टॉप पर न्यूजीलैंड की विराजमान है। इन्होंने साल 2018 में आयरलैंड के खिलाफ 491 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इस फेहरिस्त में भारत पहले 19वें स्थान पर था। इस दौरान उन्होंने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 358 रन बनाए थे। लेकिन अब नए साल की शुरुआत में भारतीय महिला टीम ने 370 रन बनाकर अपना ही रिकॉर्ड को तोड़ 15वें स्थान पर पहुंच गई है।

Created On :   12 Jan 2025 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story