IND vs IER ODI Series: पहले वनडे के लिए तैयार भारतीय वीरांगनाएं, जीत के साथ करना चाहेगी सीरीज का आगाज, ये हो सकती है पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
- पहले वनडे के लिए तैयार भारतीय वीरांगनाएं
- जीत के साथ करना चाहेगी सीरीज का आगाज
- स्मृति मंधाना करेंगी टीम की कप्तानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम और आयरलैंड महिला टीम शुक्रवार 10 दिसंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज में आमने-सामने आने वाली है। बता दें, दोनों टीमों के बीच ये सीरीज भारत की मेजबानी में राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाने वाली है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में सौंपी है। भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम ने हाल ही में वनडे सीरीज में घरेलू मैदान पर वेस्टइडीज का सूपड़ा साफ किया था। अब टीम इंडिया इस सीरीज में भी जीत के इरादे से उतरेगी।
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए बीसीसीआई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर को आराम दिया गया है। उनके अलावा स्टार बॉलर रेणुका सिंह ठाकुर को भी रेस्ट दिया गया है। वहीं, उनकी जगह साइमा ठाकोर और तीतास साधू को टीम में जगह दी गई है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू करने वाली राघवी बिष्ट को भी इस सीरीज में मौका दिया गया है।
अब अगर बात की जाए आयरलैंड की तो, अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के लिए आयरिश कप्तान एमी हंटर पैर की चोट के कारण टीम से बाहर होने की वजह से ये जिम्मेदारी युवा बल्लेबाज गैबी लुईस को सौंपी गई है।
भारत और आयरलैंड विमेंस टीम के बीच सीरीज के पहले मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे होगी। फैंस इस मैच का लुफ्त स्पोर्ट्स 18 और जियो सिनेमा के जरिए उठा सकेंगे।
भारत की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा (उपकप्तान), प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, तितास साधु, साइमा ठाकोर।
आयरलैंड की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लिआ पॉल, ऊना रेमंड-होए, एमी हंटर (विकेट कीपर), अरलीन केली, अलाना डालजेल, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे, एवा कैनिंग।
Created On :   9 Jan 2025 10:20 PM IST