BCCI New Plan: टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगी टीम इंडिया, भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को दी सूचना
- टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन को सुधारने के लिए इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगी टीम इंडिया
- भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पीटीआई को दी सूचना
- इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले होगा इन मैचों का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपनी घरेलू सरजमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज और ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड एक्शन में आ गया है। बीसीसीआई ने आगामी 20 जून से शुरु होने वाले टेस्ट सीरीज के पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड लायंस के बीच तीन मैचों की सीरीज का आयोजन करने वाला है। दोनों टीमों के बीच ये सीरीज ब्रिटेन में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, अब तक इनके तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
बीसीसीआई इन मैचों का आयोजन भारतीय खिलाड़ियों के लाल गेंद क्रिकेट में गिरते प्रदर्शन के सुधारने के विचार से कर रहा है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि बीते दिनों जैसे टीम इंडिया को अपने घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्लीन स्वीप हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया में 3-1 से सीरीज गंवाया था, इसके लिए ये अभ्यास मैच भारतीय खिलाड़ियों के लिए काफी जरूरी है।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया। उन्होंने कहा, "बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले हमने ऑस्ट्रेलिया का ऐसा ही 'ए' दौरा किया था। इन मैचों से खिलाड़ियों को इंग्लैंड के हालात से सामंजस्य बिठाने में मदद मिलेगी और साथ ही उन्हें कुछ समय बाद लाल गेंद से क्रिकेट खेलने का मौका भी मिलेगा।"
उन्होंने बातचीत में आगे कहा, "हमारे पास अब बहुत ज्यादा लाल गेंद के मैच नहीं हैं क्योंकि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तुरंत बाद आईपीएल शुरू हो जाएगा। उचित तैयारी के बिना टीम को किसी महत्वपूर्ण सीरीज में भेजना समझदारी नहीं है क्योंकि इंग्लैंड आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल जगह है।"
Created On :   17 Jan 2025 1:21 AM IST