ICC Champions Trophy 2025: चैंपियन बनने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान? अब किस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी रोहित ब्रिगेड?

चैंपियन बनने के बाद क्या है टीम इंडिया का प्लान? अब किस टीम के खिलाफ मैदान में उतरेगी रोहित ब्रिगेड?
  • तीसरी बार टीम इंडिया ने जीता चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब
  • चैंपियंस ट्रॉफी के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया
  • 20 जून से लेकर 4 अगस्त तक होगा आयोजन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबलों का अंत हो चुका है। भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरी बार ये खिताब जीत न्यूजीलैंड से 25 साल पहले मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है। 19 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में भारत ने फाइनल को मिलाकर कुल 5 मुकाबले खेलें थे। इन सभी मैचों में टीम इंडिया विजयी रही थी।

अब रोहित ब्रिगेड ट्रॉफी लेकर अपने वतन लौट चुकी है। इस बीच फैंस के मन में बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि अब टीम इंडिया का प्लान क्या है? आने वाले सयम में भारतीय क्रिकेट टीम कौन सी सीरीज खेलती नजर आने वाली है? चलिए हम आपको बताते हैं आखिर अब टीम इंडिया फिर से कब क्रिकेट के मैदान में खेलते नजर आएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण का खिताब घर लाने के बाद टीम इंडिया को लंबा आराम दिया गया है। हालांकि, इस दौरान क्रिकेट के सबसे बड़ी लीग यानी आईपीएल 2025 का आयोजन होने वाला है। जिसका आगाज गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेले जाने मुकाबले से होगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का अंत रविवार 25 मई को होगा।

आईपीएल 2025 के अंत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड का दौरा करने वाली हैं। वहां, भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज का आगाज 20 जून से होगा जो कि 4 अगस्त तक खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस सीरीज का पहला मैच 20 से 24 जून तक हेडिंग्ले, लीड्स में आयोजित होगा। सीरीज का दूसरा टेस्ट 2 से लेकर 6 जुलाई तक एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा। वहीं, दोनों टीमों के बीच तीसरे टेस्ट मैच 10 से लेकर लॉर्ड्स, लंदन में 14 जुलाई तक खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें 23 से लेकर 27 जुलाई तक मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट मैच के लिए भिड़ेंगे। वहीं, सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई से 4 अगस्‍त के बीच केनिंग्टन ओवल, लंदन आयोजित होगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्‍ट - 20 जून से 24 जून- हेडिंग्ले, लीड्स

दूसरा टेस्‍ट - 2 से 6 जुलाई- एजबेस्टन, बर्मिंघम

तीसरा टेस्‍ट - 10 से 14 जुलाई- लॉर्ड्स, लंदन

चौथा टेस्‍ट - 23 से 27 जुलाई- एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर

पांचवां टेस्‍ट - 31 जुलाई से 4 अगस्‍त- केनिंग्टन ओवल, लंदन

Created On :   11 March 2025 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story