IND vs ENG T-20 Series: BCCI ने अक्षर पटेल को सौंपी उपकप्तानी, टी-20 विश्व कप में साबित हुए थे टीम के संकट मोचक, शानदार बल्लेबाजी से एक कर ली थी कोहली की बराबरी

BCCI ने अक्षर पटेल को सौंपी उपकप्तानी, टी-20 विश्व कप में साबित हुए थे टीम के संकट मोचक, शानदार बल्लेबाजी से एक कर ली थी कोहली की बराबरी
  • इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में BCCI ने अक्षर पटेल को सौंपी उपकप्तानी
  • टी-20 विश्व कप में साबित हुए थे टीम के संकट मोचक
  • शानदार बल्लेबाजी से एक कर ली थी कोहली की बराबरी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नए साल पर टीम इंडिया की पहली सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। दरअसल, टीम इंडिया 2025 में सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों टी-20 सीरीज खेलते नजर आने वाली है। इसके बाद भारत इंग्लिश टीम के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। लेकिन अब तक इसके लिए स्क्वाॉड का ऐलान नहीं हुआ है।

टीम के उपकप्तान हैं अक्षर पटेल

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए घोषित टीम की बात की जाए तो, इसके लिए बीसीसीआई ने सूर्यकुमार यादव को बागडोर सौंपी गई है। वहीं, उपकप्तान के रूप में दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना गया है। तो चलिए अक्षर के अब तक के क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।

अक्षर का इंटरनेशनल करियर

अक्षर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2014 में कदम रखा था। तब से लेकर अब तक उन्होंने भारत के लिए कुल 14 टेस्ट, 60 वनडे और 66 टी-20 मैच खेले हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे टी-20 फॉर्मेट में उनके प्रदर्शन को देखें तो, अक्षर ने करियर का सबसे पहला टी-20 मैच 17 जुलाई 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। वहीं, टीम इंडिया के लिए उन्होंने आखिरी टी-20 मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

टी-20 विश्व कप 2024 में जीत दिलाने में निभाई थी अहम भूमिका

बता दें, टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत में अक्षर ने अहम भूमिका निभाई थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अक्षर ने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की थी और टीम के स्कोर को 100 रनों के पार पहुंचाने में मदद की थी। मुकाबले में महज 34 रनों के स्कोर पर टीम के शुरुआती तीन खिलाड़ी (कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव) पवेलियन लौट गए थे। इस दौरान चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अक्षर टीम के लिए संकट मोचक साबित हुए थे। बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 31 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौकों की मदद 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। अपनी इस पारी के बदौलत उन्होंने एक खास मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली थी।

शानदार बल्लेबाजी से कर ली कोहली की बराबरी

दरअसल, टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले वह 6ठे और दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए थे। उनसे पहले दुनिया के कुल 5 और भारत के लिए सिर्फ विराट कोहली ने ऐसा किया था। लेकिन अपनी पारी में 4 छक्का ठोक कर उन्होंने इस मामले में विराट कोहली की बराबरी कर ली थी।

टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे अधिक छक्का जड़ने वाले खिलाड़ी

6 – एम सैमुअल्स बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2012

4 – मिस्बाह-उल-हक बनाम भारत, जोहान्सबर्ग, 2007

4 – विराट कोहली बनाम श्रीलंका, मीरपुर, 2014

4 – सी ब्रेथवेट बनाम इंग्लैंड, कोलकाता, 2016

4 – मिशेल मार्श बनाम न्यूजीलैंड, दुबई, 2021

4 – अक्षर पटेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, ब्रिजटाउन, 2024

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारत की टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप, शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, सुंदर, जुरेल।

Created On :   11 Jan 2025 10:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story