IND vs ENG T-20 Series: अचानक आया और बदल दिया मुकाबले का रुख, लेकिन कैसे मिली हर्षित राणा को बीच मैच में एंट्री? जाने क्या था माजरा

अचानक आया और बदल दिया मुकाबले का रुख, लेकिन कैसे मिली हर्षित राणा को बीच मैच में एंट्री? जाने क्या था माजरा
  • अचानक आया और बदल दिया मुकाबले का रुख
  • लेकिन कैसे मिली हर्षित राणा को बीच मैच में एंट्री?
  • मैच में चटकाए कुल 3 विकेट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए चौथे टी-20 मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की। इस मुकाबले में टीम इंडिया 3 नए बदलाव के साथ मैदान में उतरी थी। बता दें, चौथे मुकाबले के लिए टीम से मोहम्मद शमी, ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन सुंदर को बाहर कर शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और रिंकू सिंह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। लेकिन मैच का रुख तो अचानक मैदान में उतरे डेब्यूटेंट हर्षित राणा ने मोड़ दिया। दरअसल, बीच मुकाबले में मैदान में एंट्री कर राणा ने टीम के लिए महत्वपूर्ण तीन विकेट चटकाए। जिसकी वजह से भारत की जीत सुनिश्ति हो सकी। लेकिन सवाल खड़ा ये होता है कि अचानक हर्षित को बीच मैच में एंट्री कैसे मिली?

सबसे पहले बता दें, पुणे में खेला गया ये मैच हर्षित के करियक का पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच था। इस मुकाबले से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। साथ ही वह इस मैच में भारत की जीत में अहम कड़ी भी साबित हुए। दरअसल, बल्लेबाजी के दौरान शिवम दुबे को हेलमेट पर चोट लग गई थी। जिसकी वजह से हर्षित को प्लेइंग इलेवन में इंपैक्ट प्लेयर के रूप में जगह दी गई। इस दौरान उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन देकर 3 शिकार किए। सबसे पहले उन्होंने 12वीं ओवर की दूसरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टन को संजू सैमसन के हाथों कैच करा पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसके बाद 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राणा ने जैकब बेथेल को आउट किया। वहीं, अंत में तेज गेंदबाज ने जेम्स ओवरटन को बोल्ड किया था।

मुकाबले की बात करें तो, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 182 रनों का लक्ष्य सेट किया। इस दौरान टीम के लिए दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने क्रमशः 53-53 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में इंग्लिश टीम महज 166 रनों पर ढ़ेर हो गई थी।

Created On :   31 Jan 2025 11:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story