IND vs ENG T-20 Series: राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड ने जारी की प्लेइंग इलेवन, जाने किन्हें मिला मौका

राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड ने जारी की प्लेइंग इलेवन, जाने किन्हें मिला मौका
  • तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड ने जारी की प्लेइंग इलेवन
  • राजकोट में खेला जाएगा तीसरा टी-20
  • पिछले दो टी-20 मैचों में जीत के बाद भारत ने बना ली थी 2-0 की बढ़त

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंग्लैंड क्रिकेट टीम इन दिनों 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक सीरीज के दो मैच खेले जा चुके हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेट टीम ने जीत हासिल कर 2-0 की बढ़त बना चुकी है। अब इंग्लैंड और भारत सीरीज के तीसरे मैच के लिए राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में मंगलवार 28 जनवरी को आमने-सामने होंगे। सीरीज के तीसरे मुकाबले के पहले इंग्लिश टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन जारी की है।

सीरीज के तीसरे मैच के लिए कप्तान जोस बटलर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। बता दें, पहले मैच में हार के बाद टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए गए थे। उस दौरान गस एटकिंसन की जगह ब्रायडन कार्स और जैकब बेथेल की जगह जेमी स्मिथ को शामिल किया गया था। लेकिन दूसरे मुकालबे में हार के बावजूद अब तीसरे मैच में भी इंग्लैंड उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने वाली है।

कैसे रहे थे भारत के पिछले दो मैच

बताते चलें, सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीत दर्ज कर ली थी। इस मैच में सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की 79 रनों की ताबड़तोड़ पारी जीत की अहम भूमिका रही थी। वहीं, दूसरा मैच काफी रोमांचक रहा था। इसमें टीम इंडिया ने 2 विकेटों से जीत हासिल की थी। इसमें बल्लेबाज तिलक वर्मा ने नाबाद रहकर 72 रन बनाए थे, जिससे भारत की जीत सुनिश्चित हो गई थी।

सीरीज के तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड।

Created On :   27 Jan 2025 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story