IND vs ENG T-20 Series: टी-20 सीरीज के आगाज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने की टॉप-ऑर्डर को लेकर भविष्यवाणी, मीडिल ऑर्डर के बारे में भी किया बड़ा खुलासा

टी-20 सीरीज के आगाज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने की टॉप-ऑर्डर को लेकर भविष्यवाणी, मीडिल ऑर्डर के बारे में भी किया बड़ा खुलासा
  • टी-20 सीरीज के आगाज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने की टॉप-ऑर्डर को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
  • मीडिल ऑर्डर के बारे में भी किया बड़ा खुलासा
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही ये बातें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम नए साल पर सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस 5 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आगामी 22 जनवरी से होना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसके लिए टीम का ऐलान कर चुकी हैं। इसमें धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टीम का नेतृत्व करने वाले हैं। वहीं, दिग्गज ऑलराउंडर अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है। लेकिन सीरीज के आगाज से पहले उपकप्तान अक्षर पटेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम को लेकर बड़ा बयान दे दिया है।

दरअसल, सीरीज की शुरुआत के पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने टीम के ओपनिंग जोड़ी को लेकर खुलासा किया कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ये फिक्स रहने वाली है। हालांकि, उन्होंने मिडिल ऑर्डर को लेकर बताया कि इसमें समय के साथ बदलाव होते रहेंगे।

अक्षर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "हमने पहले भी इस विषय पर बात की थी, सलामी जोड़ी फिक्स रहेगी लेकिन तीसरे क्रम से लेकर नंबर-7 के बल्लेबाज तक बदलाव होते रहेंगे। मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले खिलाड़ियों से कहा गया है कि उनकी बारी कभी भी कैसी भी परिस्थिति में आ सकती है। ऐसा नहीं है कि एक क्रम पर एक ही बल्लेबाज बैटिंग करता रहेगा। हम मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजी क्रम का उसी हिसाब से उपयोग करेंगे जैसी परिस्थिति सामने होगी।"

22 जनवरी से शुरु होने वाले टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड पर नजर डाले तो, इसमें सूर्या और अक्षर के अलावा सेलेक्टर्स ने अभिषेक शर्मा पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। वहीं, बीते साल शतकीय पारी से धूम मचाने वाले संजू सैमसन को भी टीम में शामिल किया गया है। लेकिन सबकी निगाहें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद अब टीम इंडिया में वापसी करने वाले मोहम्मद शमी पर रहने वाली हैं।

Created On :   20 Jan 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story