IND vs ENG ODI Series: 13 रन से चूंका 11000 का आंकड़ा, दमदार शतकीय पारी के बदौलत हिटमैन ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन नहीं रच सके ये खास किर्तीमान

13 रन से चूंका 11000 का आंकड़ा, दमदार शतकीय पारी के बदौलत हिटमैन ने तोड़े कई रिकॉर्ड, लेकिन नहीं रच सके ये खास किर्तीमान
  • 13 रन से चूंका 11000 का आंकड़ा
  • दमदार शतकीय पारी के बदौलत हिटमैन ने तोड़े कई रिकॉर्ड
  • लेकिन नहीं रच सके ये खास किर्तीमान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कटक के प्रसिद्ध बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फॉर्म में दमदार वापसी की। बीते कुछ समय से उनका बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका था। चाहे न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज हो या ऑस्ट्रेलियाई धरती पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, रोहित का फॉर्म बेहद खराब दिखाई दिया है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 90 गेंदों में 119 रनों की कमाल की पारी खेली। जिसके बदौलत उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए। लेकिन एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने से वह चूंक गए।

पहल बात करते हैं उन रिकॉर्ड्स की जो कि रोहित के हाथों इस मुकाबले में टूटे हैं, बल्लेबाजी के दौरान हिटमैन ने 76 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। ये सेंचुरी उनके करियर का ये दूसरा सबसे तेज शतक था। बता दें, रोहित ने अपने अब तक के करियर में सबसे तेज शतक साल 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाया था। इसके अलावा वह वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

अब बात करते हैं उस खास रिकॉर्ड के बारे में जो कि रोहित इस मैच में काफी करीब पहुंचने के बावजूद तोड़ ना सके। दरअसल, इस सीरीज के पहले रोहित ने अपने वनडे करियर के 265 मैचों की 257 पारियों 10866 रन पूरे कर लिए थे। वह 11000 वनडे रन के काफी करीब थे। अगर वह इस सीरीज में 134 रन बना लेते हैं तो वह मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पछाड़ते हुए 11000 वनडे रन बनाने वाले इतिहास के दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे।

सीरीज के पहले मैच में वह केवल 2 रन ही बना सके थे । वहीं, दूसरे मुकाबलें में उनके बल्ले से 119 रन निकले। इस हिसाब से उन्हें इस मैच में 11000 वनडे रन पूरे करने के लिए सिर्फ 13 रनों की जरूरत थी। बता दें, इस फेहरिस्त के टॉप पर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली विराजमान हैं। उन्होंने ये आंकड़ा 230 मैचों की 222 पारियों में पार किया था। वहीं, क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ये आंकड़ा 284 मैचों की 276 पारियों में छुआ था। अब अगर अगले मैच में रोहित 13 रन बनाने में सफल हो जाते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ते हुए सूची के दूसरे स्थान पर जा बैठेंगे।

Created On :   9 Feb 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story