Former Selector On Gambhir: राहुल के छठे नंबर पर उतरने से खड़ा हुआ नया विवाद, टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने हेड कोच गौतम गंभीर पर साधा निशाना

राहुल के छठे नंबर पर उतरने से खड़ा हुआ नया विवाद, टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर ने हेड कोच गौतम गंभीर पर साधा निशाना
  • राहुल के छठे नंबर पर उतरने से खड़ा हुआ नया विवाद
  • आमतौर पर पांचवे नंबर पर उतरते हैं राहुल
  • जब से गंभीर ने संभाली है कोचिंग वनडे में छठे स्थान पर उतर रहे हैं राहुल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। सीरीज के पिछले दो मैचों में वह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। इस दौरान उन्होंने क्रमशः 2 और 10 रन बनाए। सीरीज में राहुल को रन बनाने में संघर्ष करते देख टीम इंडिया के एक पूर्व चयनकर्ता ने राहुल के खराब फॉर्म के लिए हेड कोच गौतम गंभीर को दोषी करार दिया है।

दरअसल, आमतौर पर राहुल पांचवें नबर पर बल्लेबाजी करने उतरते हैं, लेकिन जब से टीम की कोचिंग गंभीर के हाथों में आई है तब से उन्हें छठे नंबर पर उतारा जा रहा है। बता दें, भारत ने गौतम गंभीर की कोचिंग में कुल दो वनडे खेले हैं, इनमें एक टीम इंडिया ने बीते साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था तो दूसरा इस दौरान चल रही इंग्लैंड के खिलाफ है। श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में पांचवे स्थान पर वॉशिंगटन सुंदर को उतारा गया था। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अक्षर पटेल को मौका दिया गया।

जानकारी के लिए बता दें, विकेटकीपर बल्लेबाज ने भारत के लिए कई बार शानदार खेल का प्रदर्शन किया है। बीते 2023 में खेले गए वनडे विश्व कप के दौरान उनका फॉर्म काफी शानदार रहा था। पूरे टूर्नामेंट के 11 मैचों में उन्होंने टीम के लिए 75.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 452 रन बनाए थे। लेकिन हाल के दिनों में उनका फॉर्म कुछ ठीक नहीं रहा है। जिसे लेकर टीम के पूर्व सेलेक्टर ने हेड कोच गौतम गंभीर को घेरा है।

टीम इंडिया के एक पूर्व चयनकर्ता ने नाम ना बताने की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "केएल भारत के लिए नंबर 5 पर शानदार रहा है। उसने लगभग 1300 रन (1259) बनाए हैं और उसका स्ट्राइक रेट लगभग 100 (95.45) है, जबकि औसत 60 के करीब है। ये असाधारण संख्याएं है।"

उन्होंने आगे कहा, "गौतम हमेशा टीम की जरूरतों को देखते हैं और उन्हें राहुल नंबर छह पर उपयुक्त लगता है क्योंकि इससे उन्हें बाएं-दाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन को बरकरार रखने में मदद मिलती है। अक्षर ने पांचवें नंबर पर रन बनाए हैं और इससे ऋषभ पंत मुश्किल स्थिति में आ गए हैं। अगर वे इस बल्लेबाजी संयोजन पर विचार कर रहे हैं तो पंत को शामिल करना मुश्किल होगा।"

Created On :   10 Feb 2025 11:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story