IND vs ENG Match Preview: नागपुर के बाद अब कटक में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी रोहित ब्रिगेड, पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित इलेवन तक, जाने सबकुछ

नागपुर के बाद अब कटक में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी रोहित ब्रिगेड, पिच रिपोर्ट से लेकर संभावित इलेवन तक, जाने सबकुछ
  • नागपुर के बाद अब कटक में भी जीत का परचम लहराना चाहेगी रोहित ब्रिगेड
  • दोपहर 1.30 बजे शुरु होगा दूसरा मैच
  • कटक के बाराबती स्टेडियम करेगा इस मैच की मेजबानी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया आज यानी रविवार 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों के दूसरे मुकाबले में भिड़ने वाली है। मेजबान भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में जीत के साथ सीरीज का आगाज किया था। इस मैच में 4 विकेटों से जीत हासिल कर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब वह बाराबती में जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।

पहले वनडे में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पावरप्ले के अंत में वे लड़खड़ा गए थे। हालांकि, उन्होंने बीच-बीच में छोटी-छोटी साझेदारिया जरूर की लेकिन वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे जिससे उनका रन रेट कभी नहीं बढ़ पाया था। दूसरी ओर, टीम इंडिया इस दौरान अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सेवाओं के बिना उतरी लेकिन शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की कमाल की साझेदारी ने उनकी कमी महसूस नहीं होने दी।

पिच रिपोर्ट

सीरीज का दूसरा मैच कटक के प्रसिद्ध बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैदान की पिच रिपोर्ट की बात करें तो, बाराबती की सतह गेंदबाजों को अच्छी सहायता प्रदान करती है और खेल के अंतिम चरणों में यहां स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। वहीं, तेज गेंदबाजों को बल्लेबाजों को रोकने में मुश्किल होगी और कुछ विकेट चटकाने के लिए गेंद की गति कम करने पर भरोसा करना पड़ सकता है।

कब और कहां देखें मुकाबला?

दोनों टीमों के बीच ये मैच कटक के प्रसिद्ध बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे होगी। फैंस मुकाबले का लुफ्त स्टार स्पोर्ट्स और डिज्नी पल्स हॉटस्टार के जरिए उठा सकेंग।

भारत और इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।

इंग्लैंड

बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद।

Created On :   9 Feb 2025 2:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story