IND vs ENG 1st T-20I: पहले गंभीर-सहवाग फिर युवी ने की छक्कों की बरसात, नहीं भुलाया जा सकता भारत-इंग्लैंड का पहला टी-20
- 2007 में पहली बार टकराए थे भारत-इंग्लैंड
- मुकाबले में सबसे पहले गंभीर-सहवाग की जोड़ी ने मचाई थी धूम
- स्टुअर्ट ब्रॉड की हर गेंद पर युवी ने की थी छक्कों की बरसात
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नए साल की शुरुआत में भारतीय क्रिकेट टीम सबसे पहले अपने घरेलू धरती पर इंग्लिश टीम का सामना करने वाली है। दोनों टीमों के बीच पांच टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है। इन दोनों सीरीज की शुरुआत आगामी 22 जनवरी से होने वाली है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहली बार मेन इन ब्लू और क्रिकेट के जनक इंग्लैंड आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट में कब आमने-सामने हुए थे। और इस मैच में किसे जीत हासिल हुई थी। तो चलिए आज हम बात करेंगे इसी महामुकाबले की।
2007 में हुई थी पहली टक्कर
आईसीसी के टी-20 फॉर्मेट में भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच पहली टक्कर साल 2007 में साउथ अफ्रीका के डरबन में हुई थी। दोनों टीमों के बीच खेला गया ये मैच आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में बसा है। और ऐसा हो भी क्यों न, इस मैच में कई ऐतिहासिक कारनामे जो हुए थे। तो चलिए जानते हैं क्या हुआ था उस मैच में।
पहले गंभीर-सहवाग की जोड़ी ने मचाई धूम
उस दौरान टीम की कमान कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में थी। माही ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाजों गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी थी। वहीं, इंग्लिश टीम को दोनों ने मिलकर जमकर धोया था। मुकाबले में गंभीर ने 41 गेंदों में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 58 रन तो दूसरी छोर पर खड़े सहवाग ने 52 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।
युवराज ने मचाया था कोहराम
लेकिन मैच को खास युवराज सिंह ने बना दिया था, जब उन्होंने स्टूअर्ट ब्रॉड के पूरे ओवर में गेंद को बाउंड्री के पार ही रखा था। दरअसल, हुआ कुछ यूं था कि मैच के 18वें ओवर में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन थे। इस दौरान युवराज सिंह की ऐंट्री होती है। उन्होंने मोर्चा संभालते ही ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद को चौके में तब्दील कर दिया था। इंग्लिश टीम के कप्तान वैसे ही गंभीर-सहवाग की जोड़ी से परेशान हो चुके थे।
दोनों गेंदों पर युवराज की बाउंड्री कप्तान फ्लिंटॉप को कुछ रास नहीं आई तो उन्होंने युवी को कुछ ऐसा कह दिया जिससे की उन्हें काफी तेज गुस्सा आया। जिसके बाद युवराज बल्ला लेकर फ्लिंटॉफ की ओर बढ़े लेकिन फील्ड अंपायर दूसरी छोर पर खड़े भारतीय कप्तान धोनी ने उन्हें रोक लिया।
स्टुअर्ट ब्रॉड की हर गेंद पर लगाया छक्का
लेकिन युवी का गुस्सा शांत नहीं हुआ। उनके इस गुस्से का शिकार अगली ओवर फेंकने आए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हो गए थे। बता दें, युवी ने ब्रॉड की हर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा कर इतिहास रच दिया था। साथ ही उन्होंने आखिरी ओवर में 6 छक्के जड़ टीम का स्कोर 218 रन तक पहुंचा दिया था।
जवाब में इंग्लैंड ने भी की थी शानदार बल्लेबाजी
युवी के इस आक्रामक खेल को देख इंग्लिश टीम हैरत में थी। इंग्लैंड की पूरी टीम ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकते थे कि युवी को गुस्सा दिलाना उन्हें इतना भारी पड़ सकता है। बाद में भारत के दिए स्कोर का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने भी शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन टीम इंडिया के दिए इतने बड़े लक्ष्य को भेदना इतना आसान कहां था। लेकिन फिर भी अंग्रेजों ने दमदार प्रदर्शन के बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 200 रन बना लिए थे।
Created On :   10 Jan 2025 4:30 PM IST