IND vs Ban T-20I: भारतीय टीम ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ, 133 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
- भारतीय टीम ने किया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
- हैदराबाद का राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम कर रहा मुकाबले की मेजबानी
- तीसरे मुकाबले में 133 रनों से दर्ज की ऐतिहासिक जीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच बीते 6 अक्टूबर से चल रहे तीन मैचों की टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने मेहमान टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। आज यानी 12 अक्टूबर को सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने बांग्लादेश पर 133 रनों से ऐतिहासिक जीत हासिल की। इसी के साथ भारत ने सीरीज पर 3-0 से अपना कब्जा जमा लिया। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 297 रन बनाए। दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेशी टीम 20 ओवरों में महज 132 रन बना सकी। सीरीज के पिछले दो मुकाबलों में भी भारतीय टीम ने बांग्लादेश को मात दी थी। पहले मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, दूसरे मुकबले में बांग्लादेश को 86 रनों से मात दिया था।
!Congratulations to #TeamIndia on winning the #INDvBAN T20I series 3⃣-0⃣ Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/npNJ2jmryU
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ संजू के बल्ले ने मचाई तबाही
बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए सीरीज की तीसरी और आखिरी मुकाबले में पहले बल्लबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से पारी की शुरुआत संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा ने की थी। अभिषेक शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। अभिषेक के पवेलियन लौटने के बाद मैदान में कप्तान सूर्यकुमार यादव की एंट्री हुई। इसके बाद संजू-सूर्या की जोड़ी ने बांग्लादेशी गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। इस दौरान संजू सैमसन ने 47 गेंदों में 111 रनों की शतकीय पारी खेली। जिसमें उन्होंने हवाई हमले करते हुए 8 छक्के और 11 चौके जड़े। उन्होंने अपना शतक महज 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया था। उन्हें इस कमाल के प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया।
For his fantastic Maiden T20I Ton, Sanju Samson becomes the Player of the Match Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IamSanjuSamson | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/wTqU5elLDv
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
वहीं, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंदों में तुफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 75 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों की 173 रनों की शानदार साझेदारी के बदौलत टीम इतने बड़े स्कोर को खड़ा कर पाई। इसके बाद टीम के लिए हार्दिक पांड्या (47) और रियान पराग (34) ने भी ताबड़तोड़ पारी खेली। हालांकि, पांड्या अपने अर्धशतक के काफी नजदीक होकर भी इसे पूरा नहीं कर सके।
Innings Break!A batting exhibition from #TeamIndia as they post their Highest T20I total of all time India set a of 298 for Bangladesh as @IamSanjuSamson top-scores with 111(47) Over to our bowlers Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#INDvBAN |… pic.twitter.com/SHDG8omeIu
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में शामिल करना रहा फायदेमंद
हैदराबाद में खेले गए मैच में टीम की बॉलिंग लाइन-अप में एक बदलाव देखने को मिला। तीसरे मैच में अर्शदीप की जगह रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई। हालांकि, रवि को टीम में शामिल करना बेहद फायदेमंद रहा। उन्होंने चार ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। ईसी के साथ रवि बिश्नोई ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। टीम के लिए गेंदबाजी के दौरान मयंक यादव ने 2 विकेट लिए। जबकि, वॉशिंगटन सुंदर और नीतीश कुमार रेड्डी ने क्रमशः 1-1 विकेट उखाड़े थे।
5⃣0⃣ wickets and counting in T20Is for Ravi Bishnoi! Bangladesh 116/4 in the 13th over of the chaseLive - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AL2v1jlSJj
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
हार्दिक को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब
भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने सीरीज के पहले मैच में बल्लेबाजी के दौरान नाबाद रहकर 16 गेंदो में 39 रन बनाए थे। साथ ही उन्होंने इस मुकाबले में एक विकेट भी लिया था। इस दौरान उन्होंने कमाल का फिनिशिंग शॉट भी खेला था और धोनी-कोहली को पछाड़ भारत के नंबर-1 फिनिशर बन गए थे। वहीं, दूसरे मैच में भी उन्होंने अपने बल्ले का शानदार प्रदर्शन दिखाया। हार्दिक ने तुफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में 32 रन बना डाले थे।
For his terrific all-round display including some incredible striking, Hardik Pandya becomes the Player of the Series Scorecard - https://t.co/ldfcwtHGSC#TeamIndia | #INDvBAN | @hardikpandya7 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/Mf9pr8ENNZ
— BCCI (@BCCI) October 12, 2024
Live Updates
- 12 Oct 2024 9:06 PM IST
बैटिंग करने आई बांग्लादेश
भारत की आतिशी पारी के बाद अब बांग्लादेश ने कमान संभाल ली है। बांग्लादेश को 298 रन का लक्ष्य मिला है। जिसे हासिल कर पाना बांग्लादेश के बल्लेबाजों के आसान नहीं रहने वाला है।
- 12 Oct 2024 8:55 PM IST
मुकाबले की पहली पारी हुई खत्म
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहली पारी समाप्त हो चुकी है। इसमें टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बैंटिंग कर रही टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए।
- 12 Oct 2024 8:52 PM IST
आते ही पवेलियन की ओर रवाना हुए नीतीश रेड्डी
हार्दिक के आउट होने के बाद क्रीज पर नीतीश कुमार रेड्डी आए लेकिन आते ही वह आउट हो गए।
- 12 Oct 2024 8:51 PM IST
हार्दिक लौटे पवेलियन
टीम के तुफानी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या 18 गेंदों में 47 रन बनाकर लौटे पवेलियन। तन्जिम साकिब की गेंद पर वह आउट हुए।
- 12 Oct 2024 8:46 PM IST
भारत को चौथा झटका
भारतीय टीम के घातक युवा बल्लेबाज रियान पराग 13 गेंदों में 34 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद पर पवेलियन लौटे।
- 12 Oct 2024 8:39 PM IST
18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।
बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में 18 ओवर में टीम इंडिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाए।
- 12 Oct 2024 8:34 PM IST
संजू-सूर्या के बाद रियान-हार्दिक ने शुरु किए हवाई हमले
सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव के पवेलियन लौटने के बाद टीम इंडिया के लिए रियान पराग और हार्दिक पांड्या ने हवाई हमलें शुरु कर दिए हैं।
- 12 Oct 2024 8:24 PM IST
कप्तान सूर्या लौटे पवेलियन
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 75 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 35 गेंदों में 75 रन की आतिशी पारी खेली हैं। जिसमें उनके 8 चौके और 5 छक्के शामिल है।
- 12 Oct 2024 8:21 PM IST
संजू सैमसन शतक मारकर हुए आउट
विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन 111 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 47 गेंद में 111 रन बनाए हैं। जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल हैं।
- 12 Oct 2024 8:10 PM IST
संजू ने लगाया शतक
भारतीय सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने मुकाबले में अपने बल्लेबाजी से तबाही मचा दी है। उन्होंने 40 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
Created On :   12 Oct 2024 6:32 PM IST