IND vs AUS Test Series: दूसरे टेस्ट में नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला, स्टार्क बने टीम इंडिया की मुसीबत, जाने कैसा रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन

दूसरे टेस्ट में नहीं चला रोहित-कोहली का बल्ला, स्टार्क बने टीम इंडिया की मुसीबत, जाने कैसा रहा एडिलेड टेस्ट का पहला दिन
  • दूसरे टेस्ट में 180 रनों पर सिमटी भारतीय टीम
  • मिशेल स्टार्क ने किए 6 शिकार
  • दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। सीरीज का दूसरा मुकाबला ऐडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। ऐडिलेड टेस्ट के पहले दिन भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम इंडिया पहले ही दिन महज 180 रनों पर सिमट गई। इस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला भी नहीं चला। हालांकि, बाद में नीतिश कुमार रेड्डी ने टीम के लिए 42 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। दूसरी ओर मुकाबले की पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने इस दौरान कुल 6 वकेट झटके। दिन के अंत तक कंगारूओं ने 33 ओवरो में 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं।

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही। इस दौरान टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो चले। इसके बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम की पारी संभालते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान राहुल ने 37 तो शुभमन ने 31 रन बनाए थे। इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत महज 21 रनों पर आउट हो गए। मुकाबले की पहली पारी में कप्तान रोहित शर्मा (3) और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (7) भी फेल नजर आए। इस दौरान दोनों बल्लेबाज 10 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मिशेल स्टार्क ने मचाई तबाही

मुकाबले की पहली पारी के दौरान ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने खूब कहर बरपाया। भारतीय बल्लेबाजों को इनके सामने रन बनाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस दौरन गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके। इनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने 2-2 विकेट लिए।

दिन के अंत तक 94 रन पीछे हैं कंगारू

भारतीय टीम के ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दिन के अंत तक 1 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए थे। हालांकि, अब भी वह भारत से 94 रन पीछे है। पहली पारी में कंगारूओं को पहला झटका 11वें ओवर में सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के रूप में लगा। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उस्मान को कप्तान रोहित के हाथों कैच करवाया और पवेलियन का रास्ता दिखाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाथन मैकस्वीनी 38 और मार्नस लाबुशेन 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

Created On :   6 Dec 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story