IML 2025: निर्णायक मुकाबले में भारत ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत, अपने नाम की टूर्नामेंट के पहले सीजन की ट्रॉफी

- निर्णायक मुकाबले में आमने-सामने थे भारत और वेस्टइंडीज
- भारत ने वेस्टइंडीज पर 6 विकेटों से दर्ज की जीत
- अपने नाम की टूर्नामेंट के पहले सीजन की ट्रॉफी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के खिताबी जंग में टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज को 6 विकेटों से मात देकर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। बता दें, टूर्नामेंट के पहले सीजन में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को महज छह रनों से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया था।
निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार पारी और अंबाती रायुडू के अर्धशतकीय पारी के बदौलत जीत हासिल की। बता दें, ब्रायन लारा की कप्तानी वाली वेस्ट इंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। टीम को इस स्कोर तक पहुंचाने में ड्वेन स्मिथ और लेंडी सिमन्स की अहम भूमिका रही थी। इस दौरान ड्वेन ने 45 रन तो लेंडी ने 57 रनों का योगदान दिया था।
टीम इंडिया ने कैरेबीयाई टीम के दिए लक्ष्य को महज 17.1 ओवरों में भेद दिया था। टीम की इस रोमांचक जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज अंबाती रायुडू की अहम भूमिका रही थी। उन्होंने काफी शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 3 छक्के देखने को मिले थे। इनके अलावा कप्तान सचिन तेंदुलकर ने भी 25 रनों का योगदान दिया था।
Created On :   17 March 2025 12:41 AM IST