Under-19 Women’s T20 World Cup 2025: BCCI ने विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान, एशिया कप के बाद अब विश्व विजेता बनने उतरेगी भारतीय वीरांगनाएं
- BCCI ने विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का किया ऐलान
- एशिया कप के बाद अब विश्व विजेता बनने उतरेगी भारतीय महिला टीम
- निकी प्रसाद की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार 24 दिसंबर को विमेंंस टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड की घोषणा कर दी है। बता दें, चयन समिती ने अगले साल 18 जनवरी से शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। इसके अलावा तीन खिलाड़ियों को स्टैंडबाय में रखा गया है। बीसीसीआई ने इस टीम की कमान हाल ही में अंडर -19 एशिया कप में खिताब जीतने वाली टीम की कप्तान निकी प्रसाद के हाथों में सौंपी है।
निकी प्रसाद की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
जानकारी के लिए बता दें, भारत की महिला अंडर-19 टीम हाल ही में बांग्लादेश को 41 रनों से मात देकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। अब निकी प्रसाद की कप्तानी में टीम विश्व विजेता बनने के इरादे से मैदान में उतरेगी। बताते चलें, चयनकर्ताओं ने भारत की स्क्वाड में अंडर-19 एशिया कप में दमदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को वापस टीम में जगह दी है।
आयुषी शुक्ला फिर से दिखाएंगी अपनी घातक गेंदबाजी
अंडर-19 टी-20 विश्व कप की टीम में एशिया कप के दौरान घातक गेंदबाजी करने वाली आयुषी शुक्ला को चुना गया है। जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में 4 विकेट झटके थे। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आयुषी ने 17 रन देकर 3 शिकार किए थे। इसके अलावा टीम में आनंदिता किशोर, सोनम यादव और परुनिका सिसोदिया को भी जगह दी गई है।
टूर्नामेंट में भारत का शेड्यूल
अगले साल 18 जनवरी शुरु होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत के शेड्यूल की ओर देखें तो, टीम इंडिया का पहला मैच रविवार 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ है। वहीं, दूसरा मुकाबला भारतीय महिला टीम मंगलवार 21 जनवरी को मेजबान मलेशिया की टीम के खिलाफ खेलेगी। जबकि, गुरुवार 23 जनवरी को खेले जाने वाले ग्रुप स्टेज के तीसरे और आखिरी मैच में भारत का सामना श्रीलंका से होगा।
विमेंस अंडर-19 टी-20 विश्व कप भारत की टीम
निकी प्रसाद (कप्तान), सानिका चालके (उप-कप्तान), जी तृषा, जी कमलिनी (विकेटकीपर), भाविका अहिरे (विकेटकीपर), ईश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, जोशीता वीजे, सोनम यादव, पारुनिका सिसौदिया, केसरी द्रिथि, आयुषी शुक्ला, आनंदिता किशोर, एमडी शबनम, वैष्णवी एस।
स्टैंडबाय खिलाड़ी - नन्दना एस, इरा जे, अनादि टी
Created On :   24 Dec 2024 6:08 PM IST