ICC टेस्ट रैंकिंग: रूट से छिना नंबर का ताज, इस युवा खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे, खराब फॉर्म में चल रहे पंत को भी हुआ नुकसान
- आईसीसी ने जारी की टेस्ट खिलाड़ियों की रैंकिंग
- जसप्रीत बुमराह नंबर वन पर काबिज
- ऋषभ पंत 6वें से 9वें स्थान पर पहुंचे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपनी साप्ताहिक ताजा रैंकिंग जारी कर है। जिसमें इंग्लैंड के जो रूट को बड़ा नुकसान हुआ है। उनसे नंबर टेस्ट बल्लेबाज की गद्दी छिन गई है। उनके ही देश के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक उन्हें पीछे छोड़कर टॉप पर पहुंच गए हैं। वह पहली बार अपने करियर में नंबर वन की पोजिशन पर काबिज हुए हैं। ब्रूक को पिछले सप्ताह वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट में शतक लगाने का फायदा मिला और उन्होंने रूट को पछाड़कर टॉप टेस्ट बल्लेबाज की रैंकिंग हासिल कर ली है।
पंत को हुआ तीन स्थानों का नुकसान
भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म में चल रहे हैं। जिसका नुकसान उन्हें रैंकिंग में उठाना पड़ा। वो तीन स्थान नीचे खिसक गए हैं। पंत पाकिस्तान के साउद शकील के साथ संयुक्त रूप से नौवें स्थान पर हैं। दोनों की रेटिंग 724 है। उनके अलावा बैटर्स की टॉप-10 लिस्ट में भारत के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल भी हैं। वो चौथे नंबर पर बने हुए हैं।
वहीं सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन कर रहे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को 6 स्थान का फायदा हुआ है। वह अब 781 की रेटिंग के साथ नंबर पांच पर पहुंच गए हैं।
बुमराह टॉप पर काबिज
बॉलर्स की रैंकिंग में भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह 890 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक स्थान का फायदा हुआ है, अब वह चौथे स्थान पर पहुंच गए है। भारतीय स्पिनर्स में रविचंद्रन अश्विन पांचवें और रवींद्र जडेजा छठे स्थान पर है। वहीं एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को 3 स्थान का फायदा हुआ है। वह 14वें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं, उनकी 746 की रेटिंग है। वहीं साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा दूसरे स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों में 3 भारत के और 3 ऑस्ट्रेलिया के हैं।
Created On :   11 Dec 2024 5:50 PM IST