ICC ODI Team OF The Year 2024: टेस्ट के साथ आईसीसी ने किया 2024 की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान, पाकिस्तान के तीन लेकिन भारत से किसी को नहीं मिली जगह

- टेस्ट के साथ आईसीसी ने किया 2024 की बेस्ट वनडे टीम का ऐलान
- पाकिस्तान के तीन लेकिन भारत से किसी को नहीं मिली जगह
- श्रीलंका के चरिथ असलंका को सौंपी कप्तानी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज यानी शुक्रवार को साल 2024 की बेस्ट टेस्ट टीम के साथ-साथ बेस्ट वनडे टीम की भी घोषणा की। बता दें, आईसीसी की इस टेस्ट टीम रोहित और कोहली तो नहीं हैं लेकिन यशस्वी, जडेजा और बुमराह को जगह मिली है। वहीं, आईसीसी की मेंस वनडे टीम ऑफ द ईयर में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है। जबकि इस टीम में तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। इसके अलावा इस लिस्ट में सबसे ज्यादा चार खिलाड़ी श्रीलंकाई टीम के हैं।
इन तीन पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मिली जगह
आईसीसी के 11 सदस्यीय वनडे टीम ऑफ द ईयर 2024 में पाकिस्तान के जिन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है उनमें सैम अयुब, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ के नाम शामिल हैं। बता दें, आईसीसी ने इस टीम की कमान श्रीलंका के चरिथ असलंका के हाथों में सौंपी है।
भारतीय खिलाड़ियों को क्यों नहीं किया शामिल?
वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने अपनी इस टीम में किसी भारतीय खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। जिसे लेकर कई लोगों को हैरानी हो रही है। लोगों के मन में सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर आईसीसी ने इस लिस्ट में किसी इंडियन प्लेयर को क्यों जगह नहीं दी। दरअसल, इस टीम का चयन पैमाना खिलाड़ियों के पिछले साल के वनडे फॉर्मेट में प्रदर्शन के हिसाब से था। लेकिन बीते साल भारतीय टीम ने सिर्फ 1 वनडे सीरीज खेली थी। ये वनडे सीरीज जुलाई के महीने में श्रीलंका के खिलाफ थी। इस सीरीज में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था।
Created On :   24 Jan 2025 6:38 PM IST