Two-Tier Test Structure: टीमों को दो भागों में बांटना चाहता है ICC! क्या है 'टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर'? जिसके विरोध में खड़े हुए दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी

टीमों को दो भागों में बांटना चाहता है ICC! क्या है टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर? जिसके विरोध में खड़े हुए दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी
  • क्या है ICC का टू टायर टेस्ट स्ट्रक्चर?
  • श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणातुंगा ने भी जताई आपत्ती
  • प्लान के मुताबिक दो ग्रुप में बंटेगी दुनियाभर की क्रिकेट टीमें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बीते कुछ सालों में टेस्ट क्रिकेट को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच बढ़ रही दिलचस्पी को मद्दे नजर रखते हुए आईसीसी क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में बड़ा फेरबदल करने की फिराक में है। दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर को लागू करने का विचार कर रही है। बता दें, बीते दिनों एक ऑस्ट्रेलियाई अखबार ने दावा किया था कि आईसीसी इस विषय पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड से बातचीत कर रहा है।

आईसीसी के इस फैसले पर कई दिग्गज क्रिकेटरों ने प्रतिक्रिया भी दी थी। बीते दिनों इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने कुछ साल पहले किए भविष्यवाणी को शेयर करते हुए कहा, "याद है मैने कुछ सालों पहले क्या कहा था?" दरअसल, आईसीसी के इस प्लान के बारे में पहले ही बता दिया था। इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने इसे लेकर जाहिर करते हुए कहा, "मैं इकोनॉमिक्स को समझता हूं, इससे 3 बोर्ड को फायदा होगा, लेकिन खेल पाउंड, डॉलर्स और रुपए के लिए नहीं है। इस खेल से जुड़े लोगों को निश्चित तौर पर बेहतरी के लिए काम करना होगा।"

वहीं, पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा, "आप हमेशा टॉप-3 टेस्ट टीम कहां ढूंढ़ते फिरेंगे? आप भारत के चयन को उचित ठहरा सकते हैं, क्योंकि इससे आपको आर्थिक फायदा होगा।" लेकिन आखिर क्या है आईसीसी का ये टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर जिसे लेकर दुनियाभर के दिग्गज क्रिकेटरों ने नाराजगी जाहिर की है। चलिए जनते हैं आईसीसी के इस नए प्लान के बारे में।

क्या है टू टियर टेस्ट स्ट्रक्चर?

आईसीसी के इस नए फॉर्मूले के तहत दुनिया के सभी क्रिकेट टीमों को दो गुटों में बांटा जाएगा। प्लान के मुताबिक इसके पहले ग्रुप में वे टीमें होंगी जो वर्ल्ड चार्ट में लीड कर रही हैं। इनमें, भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड जैसी टीमें शामिल होंगी। वहीं, दूसरे ग्रुप में बाकी की टीमें होंगी। जानकारी के मुताबिक, आईसीसी ने इस फॉर्मूले को पहली बार साल 2016 में पेश किया था। अब माना जा रहा है कि अगर सभी क्रिकेट बोर्ड राजी होते हैं तो 2027 से इसे लागू किया जा सकता है।

Created On :   8 Jan 2025 7:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story