ICC Champions Trophy: इन खिलाड़ियों के नाम हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, सूची में केवल एक भारतीय का नाम, देखें पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों के नाम हैं चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड, सूची में केवल एक भारतीय का नाम, देखें पूरी लिस्ट
  • सौरव गांगुली ने लगाए हैं टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के
  • दूसरे नंबर पर हैं यूनिवर्सल बॉस
  • सूची में दिग्गज खिलाड़ी शेन वॉट्सन का भी नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी में होना है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। लेकिन भारतीय टीम के पाकिस्तान न जाने की वजह से आईसीसी ने टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर कारने का निर्देश दिया है। आईसीसी के मुताबिक, टूर्नामेंट में भारत के मुकाबले पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेले जाएंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं इस टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों के नाम दर्ज सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड।

सौरव गांगुली

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय कप्तान और 'दादा' के नाम से मशहूर सौरव गांगुली के नाम दर्ज है। गांगुली ने अपने करियर में टूर्नामेंट के 13 मैचों में 17 छक्के मारे हैं।

क्रिस गेल

चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दूसरे स्थान पर 'यूनिवर्सल बॉस' के नाम से मशहूर पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल हैं। बता दें, गेल ने अपने करियर में कुल 17 चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 15 छक्के लगाए हैं।

इयोन मॉर्गन

वहीं, इस सूची के तीसरे स्थान पर इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन का नाम शुमार है। उन्होंने 13 मैचों के शानदार करियर में 14 छक्के जड़े हैं।

शेन वॉट्सन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉट्सन इस लिस्ट के चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने करियर के दौरान इस टूर्नामेंट में 17 मैच खेले थें, जिसमें उनके नाम 12 छक्कों का रिकॉर्ड है।

पॉल कॉलिंगवुड

इस लिस्ट के पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड का नाम है। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में 11 मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 11 छक्के आए हैं।

Created On :   16 Dec 2024 6:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story