Virat Kohli Retirement: क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं किंग कोहली? टी-20 फिर चलेगा रन मशीन का जलवा? जाने इन सवालों पर क्या बोले विराट

- क्या टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं किंग कोहली?
- टी-20 फिर चलेगा रन मशीन का जलवा?
- न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए इन सवालों पर बोले कोहली
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के बाद एक ऐसा बयान दे डाला है जिसकी वजह से उनके फैंस से लेकर कई दिग्गजों के पैरों तले जमीन खिसक गई है। रन मशीन ने अपने करियर को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसकी वजह लोग काफी हैरत में हैं। दरअसल, हाल ही में कोहली ने अपनी बातों से टेस्ट क्रिकेट से संन्यास और क्रिकेट के टी-20 फॉर्मेट में रिटर्न के संकेत दिए हैं।
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक किंग कोहली ने कहा, "मैंने वास्तव में नहीं सोचा है कि मुझे संन्यास लेने के बाद क्या करना है। मैंने हाल ही में अपनी टीम के एक साथी से यही सवाल पूछा था और सामने से मुझे यही जवाब मिला जो मैंने कहा है। हां, रिटायरमेंट के बाद मैं शायद बहुत ज्यादा ट्रेवल करना पसंद करूंगा।" उन्होने आगे कहा, "मैं शायद अपने करियर में अगला ऑस्ट्रेलियाई दौरा नहीं कर पाऊंगा, इसलिए अब तक जो हुआ है, मैं उससे संतुष्ट हूं।"
जानकारी के लिए बता दें, बीते साल ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर किंग कोहली का प्रदर्शन उनकी काबिलियत के अनुसार बिल्कुल भी नहीं था। पूरे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनका बल्ला ठीक से नहीं चल सका था। पूरे सीरीज में वह केवल 190 रन ही बना सके थे। अब अपने बयान में उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अगले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं दिखने वाले हैं।
बताते चलें, क्रिकेट का खेल अब ओलंपिक में भी शामिल होने वाला है। साल 2028 में लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया जाना है। बता दें, इसमें क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। किंग कोहली ने इसे लेकर कहा, "अगर भारत 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच जाता है तो मैं केवल उस मैच के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के बारे में सोच सकता हूं। एक ओलंपिक मेडल जीतना बहुत यादगार लम्हा होगा।"
Created On :   15 March 2025 9:52 PM IST