ICC Champions Trophy 2025: सेमीफाइनल मैच में किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां, मिस्टर आईसीसी से लेकर मास्टर ब्लास्टर तक को छोड़ा पीछे

- सेमीफाइनल मैच में किंग कोहली ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ियां
- बन गए चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी
- ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने खड़ा किया 265 रनों का टारगेट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए हैं। दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 265 रनों का टारगेट रखा था। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 30 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया था। जिसके बाद विराट कोहली क्रीज पर आ गए। उन्होंने मैदान में कदम रखते ही अपने शानदार बल्लेबाजी से मैच में जान फूंक दी और टीम को जीत के करीब ले जाने लगे।
कोहली ने मुकाबले में जैसे ही अपने 40 रन पूरे किए वैसे ही उन्होंने मिस्टर आईसीसी यानी शिखर धवन को पछाड़ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें, धवन ने संन्यास लेने से पहले चैंपियंस ट्रॉफी में खेले गए अपने 10 मैचों की 10 पारियों में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए थे। लेकिन अब कोहली ने उन्हें इस मामले में उन्हें पीछे छोड़ चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
क्रिस गेल: 791 रन
विराट कोहली: 744 रन
महेला जयवर्धने: 742 रन
शिखर धवन: 701 रन
कुमार संगाकारा: 683 रन
सौरव गांगुली: 665 रन
आईसीसी वनडे इवेंट में सर्वाधिक 50
इसके अलावा आईसीसी के वनडे इवेंट्स में सबसे ज्यादा हाफ सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं। इसके पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 84 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल वह सचिन से आगे निकल गए हैं।
24 - विराट कोहली (53 पारी)
23 - सचिन तेंदुलकर (58 पारी)
18 - रोहित शर्मा (42 पारी)
17 - कुमार संगकारा (56 पारी)
16 - रिकी पोंटिंग (60 पारी)
वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन
भारतीय टीम इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिए 265 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। इस दौरान कोहली ने 84 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेल वनडे क्रिकेट में रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
8720 - सचिन तेंदुलकर (औसत: 42.33)
8003* - विराट कोहली (औसत: 64.54)
6115 - रोहित शर्मा (औसत: 49.71)
5742 - सनथ जयसूर्या (औसत: 29.44)
5575 - जैक्स कैलिस (औसत: 44.95)
Created On :   4 March 2025 9:27 PM IST