ICC Champions Trophy 2025: किंग कोहली ने रचा इतिहास, बन गए इस खास मामले में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सातवें भारतीय, मास्टर ब्लास्टर के कल्ब में कर ली एंट्री

किंग कोहली ने रचा इतिहास, बन गए इस खास मामले में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले सातवें भारतीय, मास्टर ब्लास्टर के कल्ब में कर ली एंट्री
  • किंग कोहली ने रचा इतिहास
  • बन गए 300 वनडे खेलने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी
  • मास्टर ब्लास्टर के कल्ब में कर ली एंट्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को खेले जा रहे मैच में इतिहास रच दिया है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच में किंग कोहली अपना 300वां वनडे मैच खेलने उतरे। इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और कैप्टन कूल के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की एक खास कल्ब में एंट्री कर ली है।

दरअसल, कोहली भारत के सातवें और दुनिया के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर में 300 मैचों का आंकड़ा पार किया है। हालांकि, मुकाबले में कोहली कुछ खास कमाल नहीं कर सके। इस दौरान वह शुभमन गिल के आउट होने के बाद मैदान में उतरे थे। लेकिन महज 11 रन के स्कोर पर वह मैट हेनरी के शिकार हो गए। उन्होंने 7वें ओवर की चौथी गेंद पर ऑफ साइड में एक शॉट खेलना चाहा था। लेकिन वहां फिल्डिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने शानदार अंदाज में हवा में उछल गेंद को लपक लिया।

अगर बात करें, क्रिकेट इतिहास में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा वनडे मैच खेले हैं तो ये रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। उन्होंने अपने लंबे करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले हैं। वहीं, दूसरे सथान पर श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं। उन्होंने कुल 448 वनडे मैच खेले हैं। सूची के तीसरे स्थान पर 445 वनडे मैचों के साथ श्रीलंका के सनथ जैसुर्या हैं।

300 वनडे मैच खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर: 463 मैच

महेंद्र सिंह धोनी: 347 मैच

राहुल द्रविड़: 340 मैच

मोहम्‍मद अजहरुद्दीन: 334

मैच सौरव गांगुली: 308 मैच

युवराज सिंह: 301 मैच

विराट कोहली: 300 मैच

Created On :   2 March 2025 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story