ICC Champions Trophy 2025: स्पिन के आगे नहीं चल पा रहा रन मशीन का बल्ला, फिरकी की जाल में फंस जाते हैं किंग कोहली

स्पिन के आगे नहीं चल पा रहा रन मशीन का बल्ला, फिरकी की जाल में फंस जाते हैं किंग कोहली
  • स्पिन के आगे नहीं चल पा रहा रन मशीन का बल्ला
  • फिरकी की जाल में फंस जाते हैं किंग कोहली
  • बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 22 रन बनाकर स्पिन गेंदबाज के हाथो हुए आउट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम ने आज यानी बुधवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की। मुकाबले में बांग्लादेश के दिए 229 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज विराट कोहली केवल 22 रन बनाकर आउट हुए।

मुकाबले में टीम की ओर से शानदार शुरुआत के बावजूद रन मशीन कहे जाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके थे। मुकाबले में कोहली स्पिनर रिशाद हुसैन का शिकार हुए थे। अगर बीते साल से अब तक उनकी पिछली 5 पारियों पर नजर डाले तो, स्पिनर उनपर हावी हुए हैं।

पिछले साल टी-20 विश्व कप के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज में भी किंग कोहली का बल्ला कुछ खास रंग नहीं जमा सका था। तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने केवल 39 रन बनाए थे। इस दौरान भी वह स्पिनर की फिरकी पर ही आउट हुए थे। बता दें, सीरीज के पहले मैच में श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसरंगा ने उन्हें 5 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया था। वहीं, तीसरे मुकाबले में डुनिथ वेललेज की गेंद पर वह 20 रन बनाकर आउट हो गए थे।

इसके अलावा अगर कोहली के पिछले साल के रिकॉर्ड्स को देखा जाए तो, इस दौरान उन्हें स्पिन गेदों के सामने खूब संघर्ष करते देखा गया है। पिछले साल से लेकर अब तक उन्होंने 51गेंदों का सामना करते हुए केवल 31 रन ही बना सके हैं। जबकि, फिरकी की जाल में फंस कर किंग कोहली कुल 5 बार आउट हुए।

वहीं, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी विराट स्पिनरों के हाथों ही आउट हुए थे। सीरीज के पहले मैच में तो वह अपनी फिटनेस की वजह से खेल नहीं सके थे। लेकिन कटक में खेले गए दूसरे मैच में उन्हें इंग्लिश स्पिनर आदिल रशिद ने 5 रन के स्कोर पर चलता किया था। हालांकि, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उनके बल्ले से शानदार अर्धशतकीय पारी देखने तो मिली थी। लेकिन इस मैच में भी वह स्पिनर आदिल रशिद का ही शिकार हुए थे।

बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट में भारत ने तो जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। लेकिन अब देखना ये होगा कि क्या 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में किंग कोहली कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं।

Created On :   20 Feb 2025 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story