ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में शमी के साथ-साथ यह धाकड़ ऑलराउंडर भी आ सकता है नजर, ये हो सकती है भारत की संभावित स्क्वाड
- चैंपियंस ट्रॉफी में शमी की हो सकती है वापसी
- हार्दिक भी खेलते नजर आ सकते है
- जडेजा-अक्षर की जोड़ी से मिलेगी टीम को मजबूती
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, मिनी वर्ल्ड कप कहे जाने वाले इस टूर्नामेंट की तारीख धीरे-धीरे करीब आती जा रही है। इस बार यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत पाकिस्तान और दुबई में आयोजित किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शेड्यूल की बात करें तो, इसकी शुरुआत अगले महीने यानी 19 फरवरी से होनी है। पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आईसीसी ने सभी 8 टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करने के लिए 12 जनवरी तक का समय दिया है। बता दें, अब तक भारत की टीम की घोषणा नहीं हुई है। भारतीय क्रिकेट फैंस काफी बेसब्री से इस टूर्नामेंट के लिए भारत की स्क्वाड का इंतजार कर रहे हैं। तो चलिए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जो कि इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के मुख्य दावेदार हैं।
ओपनिंग जोड़ी
सबसे पहले बात करगें टीम की ओपनिंग जोड़ी की। इसके लिए माना जा रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसावल को उनकी मेहनत का फल दिया जा सकता है। इनके अलावा दूसरी छोर की कमान संभालने के लिए शुभमन गिल को चुना जा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि वनडे फॉर्मेट में गिल का प्रदर्शन का काफी शानदार रहा था। यहां तक की साल 2023 में वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे। वहीं, इस टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है।
विकेटकीपर और ऑलराउंडर
अब अगर बात करें विकेटकीपरों की तो, इसके लिए हाल ही में चोट से उभर कर टीम में शानदार वापसी करने वाले ऋषभ पंत और केएल राहुल के टीम में शामिल होने की बात चल रही है। वहीं, अगर बात करें ऑलराउंडर की तो इसके लिए हार्दिक पांड्या प्रमुख दावेदार हैं जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था। इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद दोनों से दमदार खेल दिखाने वाले नीतिश कुमार रेड्डी के भी टीम में शामिल होने की संभावनाए हैं।
टीम की बॉलिंग लाइनअप
अब बढ़ते हैं टीम इंडिया की बॉलिंग लाइनअप की ओर तो, तेज गेंदबाजी के लिए इस वक्त चयनकर्ताओं के पास काफी ऑप्शन हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कंगारूओं के लिए काल साबित हुए जसप्रीत बुमराह इस सूची के टॉप पर हैं। वहीं, इस दौरान 20 शिकार करने वाले डीएसपी सिराज भी रेस में शामिल हैं। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा मोहम्मद शमी की भी टीम में वापसी तय मानी जा रही है। बता दें, हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में अपने फिटनेस का सूबूत दिया था।
वहीं, स्पिन डिपार्टमेंट में रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को स्क्वाड में जगह मिल सकती है। जडेजा और अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेते हैं ऐसे में उनके टीम में होने से बैटिंग लाइनअप को काफी मदद मिलेगी।
अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में किन्हें जगह मिलेगी ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन हम उम्मीद करेंगे कि टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार से सीख लेकर इस टूर्नामेंट में अपने खेल को सुधारेगी और शानदार खेल का प्रदर्शन करेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव/रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
Created On :   7 Jan 2025 5:44 PM IST