ICC Champions Trophy 2025: "हमारे पास 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं...टीम में 5 स्पिनरों को लेकर छिड़े विवाद पर कप्तान शर्मा ने सामने रखा अपना पक्ष

हमारे पास 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं...टीम में 5 स्पिनरों को लेकर छिड़े विवाद पर कप्तान शर्मा ने सामने रखा अपना पक्ष
  • भारत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ करने वलाी है टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत
  • रोहित शर्मा ने मैच की पूर्व संध्या की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • टीम में 5 स्पिनरों को लेकर छिड़े विवाद पर सामने रखा अपना पक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाला है। दुबई के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच की पूर्व संध्या टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। इनमें टूर्नामेंट में टीम के हालिया प्रदर्शन, पिच रिपोर्ट जैसे तमाम मुद्दों पर सवाल किए गए थे।

लेकिन इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शर्मा ने एक खास मामले पर अपनी राय रखी। ये वही मामला है जिसे लेकर बीते दिनों कई लोगों ने सवाल खड़े किए थे। जी हां, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया में 5 स्पिन गेंदबजों को शामिल किए जाने को लेकर छिड़े विवाद की।

5 स्पिनरों को जगह देने पर मचा था बवाल

दरअसल, बीते 18 जनवरी को जब बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड का ऐलान किया था तब टीम में कुल चार स्पिनरों को शामिल किया गया था। इनमें दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव का नाम था। लेकिन जब 11 फरवरी को चोट के कारण फाइनल टीम से जसप्रीत बुमराह को हटाया गया तब मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को स्क्वाड में जगह दी गई। जिसे लेकर टीम मैनेजमेंट पर कई सवाल खड़े किए गए थे। इस दौरान टीम के पूर्व स्पिनर और स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने भी अपनी राय रखी थी।

कप्तान शर्मा ने क्या कहा?

अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने पहले मैच की पूर्व संध्या कप्तान रोहित शर्मा ने इस मामले पर बात करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पहली बात तो हमारे पास 2 स्पिनर और 3 ऑलराउंडर हैं। मैं उन्हें 5 स्पिनरों के रूप में नहीं देख रहा हूं। जडेजा, अक्षर, सुंदर हमें बल्लेबाजी में बहुत गहराई देते हैं।"

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर।

Created On :   19 Feb 2025 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story